महानगर में कोरोना से फिर 2 मौतें, 40 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

तलवंडी कलां के 51 वर्षीय पुरुष और गांव गिल की 56 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। सांकेतिक चित्र।

वर्तमान में लुधियाना में एक्टिव केस घटकर 365 रह गए हैं। होम आइसोलेशन में इस समय 275 लोग हैं। सरकारी अस्पतालों में 15 और निजी अस्पतालों में 42 लोग इलाज करवा रहे हैं। सोमवार तक 11 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

लुधियाना। महानगर में सोमवार कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही, कोरोना से दो मौतें भी दर्ज की गई हैं। ताजा मामलों में से 35 लुधियाना से संबंधित हैं जबकि पांच सैंपल्स की रिपोर्ट अन्य जिलों के रहने वाले मरीजों की है। महामारी से दम तोड़ने वाले दोनों मरीज लुधियाना से संबंधित रहे।

तलवंडी कलां के 51 वर्षीय पुरुष और गांव गिल की 56 वर्षीय महिला ने कोविड के कारण दम तोड़ा है। इसी के साथ लुधियाना में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 2083 हो गया है। जिले में अब तक कुल 86,923 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना को मात दे अब तक 84475 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।

सक्रिय मामले घटकर 365 हुए

एक्टिव केसों की बात करें तो वह घटकर 365 रह गए हैं। होम आइसोलेशन में इस समय 275 लोग हैं। सरकारी अस्पतालों में 15 और निजी अस्पतालों में 42 लोग इलाज करवा रहे हैं। सोमवार तक 11 मरीज वेंटिलेटर पर रहे जिसमें पांच लुधियाना और छह अन्य जिलों के हैं। सोमवार को 8969 कोरोना जांच सैंपल्स लिए गए हैं। सेहत विभाग और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे कोरोना गाइडलाइंस का अवश्य पालन करें। जब जरूरी हो, तभी घर से निकलें। साथ ही, मास्क पहनें और शारीरिक दूरी बनाए रखें। 

 

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.