लुधियाना सब रजिस्ट्रार दफ्तरों व आरटीए दफ्तराें में कामकाज ठप, सेवा केंद्रों में बढ़ी पेंडेंसी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

डीसी दफ्तर इंप्लायज एसोसिएशन की हड़ताल से लाेग रहे परेशान। (जागरण)

Strike In Ludhiana सोमवार को भी शहर से लगते तीन सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में कामकाज नहीं हुआ। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में भी काम नहीं हो रहा है।

, लुधियाना। Strike In Ludhiana : पहले डीसी दफ्तर इंप्लायज एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में हड़ताल रखी और अब पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रिरियल स्टाफ की हड़ताल चल रही है। एक माह से राज्य में डीसी दफ्तराें के मुलाजिमों ने कामकाज ठप कर रखा है। इसकी वजह से एक माह से सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में भी काम नहीं हो रहा है। सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में एक माह से रजिस्ट्रियां नहीं हो रही हैं। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी शहर से लगते तीन सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में कामकाज 

सेवा केंद्रों का काम भी प्रभावित

यही नहीं पिछले एक सप्ताह से आरटीए दफ्तर व ड्राइविंग टेस्ट सेंटरों पर भी कोई काम नहीं हाे रहा है। अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण सेवा केंद्रों का काम भी प्रभावित हो रहा है। लोग सेवा केंद्रों में अलग अलग दस्तावेजों के लिए आवेदन कर रहे हैं लेकिन उन्हें दस्तावेजों की डिलीवरी नहीं हाे रही है। सेवा केंद्रों में लगातार पेंडेंसी बढ़ती जा 

सरकार मुलाजिमों की मांगें नहीं सुन रही

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रिरियल सर्विसेज यूनियन के जिला चेयरमैन विक्की जुनेजा ने बताया कि सरकार मुलाजिमों की मांगें नहीं सुन रही है इसलिए मुलाजिम लगातार हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि यूनियन ने 30 जून तक हड़ताल की घोषणा की है अगर सरकार ने तब तक भी अगर कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी तो यूनियन फिर से हड़ताल की मियाद बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सिर्फ कोविड से संबंधित काम कर रहे हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.