![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_06_2021-coronavirus__vaccines_21745325_1.jpg)
RGA न्यूज़
कोरोना वायरस संक्रमण की जांच को जाती टीम।
ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में सोमवार को एक मौत दर्ज हुई थी। सोमवार को 09 नए केस आए थे। एक्टिव केस घटकर 68 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25700 पर। मौत का आंकड़ा 452 पर पहुंच चुका है।
आगरा, आगरा मेंं कोरोना वायरस संक्रमण से सरकारी आंकड़ों में एक और मृत्यु दर्ज हुई है। नए केसों में कमी है, ये प्रतिदिन 10 से नीचे बने हुए हैं और इसके साथ एक्टिव केसों में भी कमी आ रही है। सोमवार को नौ नए मामले रिपोर्ट हुए थे। इससे पहले रविवार को छह केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 25700 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस घटकर 68 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 452 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25180 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 1150859 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। रविवार तक 1142008 लोगों की जांच हो चुकी थी। एक दिन में 8851 लोगों के सैंपल लिए गए। ठीक होने की दर 97.98 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25545, 421 की मौत, 24856 लोग हुए ठीक।
02 जून, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25569, 422 की मौत, 24884 लोग हुए ठीक।
03 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25594, 423 की मौत, 24943 लोग हुए ठीक।
04 जून, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25627, 424 की मौत, 24971 लोग हुए ठीक।
05 जून, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25671, 425 की मौत, 24990 लोग हुए ठीक।
06 जून, 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25689, 427 की मौत, 25007 लोग हुए ठीक।
07 जून, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25703, 429 की मौत, 25028 लोग हुए ठीक।
08 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25716, 432 की मौत, 25044 लोग हुए ठीक।
09 जून, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25731, 435 की मौत, 25063 लोग हुए ठीक।
10 जून, 22 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25753, 439 की मौत, 25076 लोग हुए ठीक।
11 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25778, 443 की मौत, 25087 लोग हुए ठीक।
12 जून, 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25788, 448 की मौत, 25123 लोग हुए ठीक।
13 जून, 8 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25796, 449 की मौत, 25150 लोग हुए ठीक।
14 जून, 6 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25802, 449 की मौत, 25187 लोग हुए ठीक।
15 जून, 4 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25806, 450 की मौत, 25191 लोग हुए ठीक।
16 जून, 4 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25810, 450 की मौत, 25199 लोग हुए ठीक।
17 जून, 3 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25810, 453 की मौत, 25205 लोग हुए ठीक।
18 जून, 4 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25629, 451 की मौत, 25061 लोग हुए ठीक। (रिकॉर्ड में से प्रशासन ने डुप्लीकेट एंट्री हटाई हैं)
19 जून, 5 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25634, 451 की मौत, 25087 लोग हुए ठीक।
20 जून, 5 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25639, 451 की मौत, 25104 लोग हुए ठीक।
21 जून, 6 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25645, 451 की मौत, 25109 लोग हुए ठीक।
22 जून, 7 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25652, 451 की मौत, 25124 लोग हुए ठीक।
23 जून, 8 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25660, 451 की मौत, 25134 लोग हुए ठीक।
24 जून, 9 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25669, 451 की मौत, 25142 लोग हुए ठीक।
25 जून, 9 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25678, 451 की मौत, 25160 लोग हुए ठीक।
26 जून, 7 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25685, 451 की मौत, 25167 लोग हुए ठीक।
27 जून, 6 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25691, 451 की मौत, 25170 लोग हुए ठीक।
28 जून, 9 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25700, 452 की मौत, 25180 लोग हुए ठीक।