लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर हादसा, खड़ी बस में कंटेनर ने मारी टक्‍कर, पांच की मौत

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह दुर्घटना के बाद खड़ा कंटेनर।

आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के पांच करीब ये हादसा हुआ है। जयपुर से बिहार जा रही थी प्राइवेट बस। खराबी आने पर फीरोजाबाद के नगला खंगर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी थी। मृतकों में बस चालक और कंटेनर चालक शामिल। घायलों को सैफई में भर्ती कराया गया।

आगरा, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है। सड़क किनारे खड़ी प्राइवेट बस में पीछे से कंटेनर ने टक्‍कर मार दी है। इससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग घायल भी हुए हैं। इन्‍हें उपचार के लिए सैफई स्थित पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कुछ देर तक एक्‍सप्रेस वे पर यातायात भी बाधित रहा।

हादसा सुबह सुबह पांच बजे हुआ। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जयपुर से बिहार यात्री लेकर जा रही एक प्राइवेट स्लीपर कोच खराबी के चलते किनारे पर खड़ी थी। बस को चेक करने के लिए बस चालक रामसेवक निवासी अलीनगर थाना दरभंगा बिहार बस के पीछे खड़े थे। तभी उसी दौरान बस में से दो यात्री भी उतरकर चालक के पास खड़े हो गए। चालक खराबी समझने की कोशिश कर ही रहा था कि तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बस और कंटेनर के बीच में चालक और दोनों यात्री दब गए। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद कंटेनर चालक रेशम थापा निवासी भंगेल फेस 2 नोएडा व उसके साथ आगे की सीट पर बैठे परिचालक आनंद निवासी नोएडा की भी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम और थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर में फंसे चालक व परिचालक को निकाला। पुलिस ने मृतकों को फीरोज़ाबाद के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वही बस में बैठे यात्री आरिफ निवासी हिम्मतपुर थाना ठठिया कन्नौज व बस परिचालक प्रकाश निवासी झंझारपुर मधुबनी, बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्‍हें सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक दो बस यात्रियों की शिनाख्‍त अभी तक नहीं हो सकी है। बस वैष्‍णवी ट्रेवल्‍स प्राइवेट कंपनी की है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.