साइको किलर आगरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार, मामूली बात पर ले लेता था जान

harshita's picture

RGA न्यूज़

पालीवाल पार्क में देर रात मुठभेड़ के दौरान एसपी सिटी व अन्‍य।

आगरा के एक हास्टल में सिर कुचलकर युवक की हत्या करने के आरोपित से पालीवाल पार्क में देर रात हुई मुठभेड़। गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुआ हत्यारोपित। पूछताछ में किया सनसनीखेज पर्दाफाश जीजा और दोस्त को पहले मार चुका है।

आगरा, हरीपर्वत क्षेत्र में पिछले दिनों हास्टल में युवक की हत्या करने वाला साइको किलर निकला। दारू पार्टी के बाद मामूली विवाद में उसने सिर कुचलकर युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद वह सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसने सनसनीखेज पर्दाफाश किया। इससे पहले वह अपने जीजा और दोस्त की भी इसी तरह सिर कुचलकर हत्या कर चुका है। दोनों मामलों में वह जमानत पर था।

हरीपर्वत क्षेत्र के बाग मुजफ्फर खां निवासी बंटी की 12 जून को घर के पास ही स्थित हास्टल में सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव हास्टल के टायलेट में पड़ा मिला था। मुरैना निवासी मोहन प्रजापति पर हत्या का शक था। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। एसएसपी मुनिराज जी. ने आरोपित पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। मंगलवार को एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में एसओजी और थाना पुलिस ने हरीपर्वत क्षेत्र के पालीवाल पार्क में उसकी घेराबंदी कर ली। उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद वह गिर पड़ा। आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो सनसनीखेज बातें सामने आईं। उसने बताया कि बंटी के साथ बैठकर उसने हास्टल में दारू पार्टी की थी। बंटी ने कुछ रुपये उससे उधार लिए थे। वह रुपये देने के बजाय उससे बदतमीजी करता था। इसलिए दारू पार्टी के बाद गाली गलौज होने पर उसने सिर कुचलकर बंटी की हत्या कर दी। इससे पहले मोहन प्रजापति मुरैना में अपने जीजा और डबरा में अपने दोस्त की हत्या मामूली बात पर कर चुका है। जीजा और दोस्त की हत्या भी सिर कुचलकर ही की थी। उसका कहना है कि कभी-कभी उसके सिर पर खून सवार हो जाता है। इसके बाद वह इस तरह हत्या कर देता है। इन दोनों मामलों में भी वह जेल गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद वह आगरा में रहकर मजदूरी करता था।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.