![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-28agcd92_21782188_62550.jpg)
RGA न्यूज़
आपस में भिड़ रहे सांड़ों ने वृद्धा पर किया हमला, मौत
शमसाबाद के गढ़ी सक्कन में सोमवार रात को हादसे के बाद स्वजन में मचा कोहराम ग्रामीणों ने जताया रोष सड़कों पर विचरण करते बेसहारा गोवंश को गोशाला भिजवाने की मांग
आगरा। सड़क पर आपस में भिड़ रहे सांड़ों ने घर के बाहर बैठी वृद्धा पर हमला बोल दिया। सिर और पीठ में सींग मारने से गंभीर हालत में वृद्धा को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में विचरण करते बेसहारा गोवंश को गोशाला भिजवाने की मांग की है।
शमसाबाद के गढ़ी सक्कन निवासी लाखन सिंह ने बताया कि उनकी मां रामोदेवी (70) सोमवार रात नौ बजे घर के बाहर बैठी हुई थीं। इसी दौरान चार-पांच सांड़ आपस में लड़ते हुए उनके पास पहुंच गए। रामोदेवी जब तक उठ पातीं, उन्होंने उन पर हमला बोल दिया। सिर और पीठ में उन्हें कई सींग मारे। इससे वे बेहोश हो गई। घटना देख स्वजन व ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से सांड़ों को भगाया। इसके बाद रामोदेवी को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लाखन सिंह ने बताया कि उनके बहनोई ने नई स्कूटी खरीदी है। सोमवार को वे गाड़ी का पूजन कराने के लिए घर पर आए थे। सभी ने पूजन किया। इसके बाद मां बाहर ही बैठ गई, तभी सांड़ों ने उन पर हमला बोल दिया। स्वजनों ने मुआवजे की मांग की है। वहीं पुलिस ने कहा कि स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। अरावली पहाड़ी पर गड्ढे में डूबकर किशोर की मौत