![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-26agcd72_21782150_6038.jpg)
RGA न्यूज़
तासौड़ मार्ग से राहगीरों का निकलना भी मुश्किल
गढ्डों में तब्दील हो गई है सड़क अधिकारी और जनप्रतिनिधि हुए बेखबर
आगरा। पिनाहट के गांव तासौड़ के मुख्य मार्ग के जर्जर होने के कारण राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर गहरे गढ्डों की वजह से यहां रोजाना राहगीर गिरकर घायल होते हैं।
क्षेत्रीय राजनीति का बड़ा अखाड़ा कहे जाने वाले इस गांव का मुख्य मार्ग जर्जर हो चुका है। मार्ग में गहरे गढ्डों हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दो किलोमीटर का मार्ग लगभग एक दशक पूर्व बना था। इसके बाद आज तक इस मार्ग पर किसी भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी का ध्यान नहीं गया है। उनका कहना है कि सांसद से लेकर विधायक व जिला पंचायत सदस्य सब इसी रास्ते से गांव में आते जाते हैं, लेकिन मार्ग के नवीनीकरण की ओर किसी का ध्यान नहीं गया। यहां आए दिन राहगीर गिरकर घायल होते हैं। वहीं 10 मिनट में तय होने वाला मार्ग एक घंटे में तय होता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी सड़क के हालात जस के तस बने हुए हैं। ग्राम प्रधान अजय कौशिक ने बताया कि शासन प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की गई है। विधायक ने जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है। दीवार लगाकर आम रास्ता किया बंद