![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-meza_police1_21782985_134947104.jpg)
RGA न्यूज़
समाजवादी पार्टी के एमएलसी के पास मिले रुपये की जांच जांच आयकर विभाग व ईडी करेगी।
प्रयागराज के मेजा में समाजवादी पार्टी के एमएलसी के साथ बरामद रुपये के बारे में मुकम्मल जवाब न देने के कारण आयकर विभाग और ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को इसकी जानकारी दी गई है। अब दोनों विभाग अपने स्तर से इस मामले की जांच पड़ताल करेंगे।
प्रयागराज, समाजवादी पार्टी के एमएलसी डा. मान सिंह यादव और उनके साथी संजय यादव के पास से बरामद 40 लाख रुपये को मेजा पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई। बरामद रुपये के बारे में मुकम्मल जवाब न देने के कारण आयकर विभाग और ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को इसकी जानकारी दी गई है। अब दोनों विभाग अपने स्तर से इसकी जांच पड़ताल करेंगे।
बोले एमएलसी- प्रापर्टी के सिलसिले में देने जा रहे थे रुपये
मेजा पुलिस ने सोमवार देर रात ढाबे से एमएलसी डा. मान सिंह यादव और उनके करीबी स्कूल प्रबंधक व प्रापर्टी डीलर संजय यादव को पकड़ा। कार की तलाशी लेने की बात कही तो मामूली नोकझोंक हुई। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली। उसमें 20-20 लाख रुपये की दो गड्डी अलग-अलग रखी गई थी। पुलिस कार समेत एमएलसी और उनके साथी को थाने ले गई। यहां पूछताछ की गई तो एमएलसी ने बताया कि वे अपने व्यक्तिगत काम से जा रहे थे। रास्ते में उनके करीब स्कूल प्रबंधक व प्रापर्टी डीलर संजय यादव मिल गए। उनको प्रापर्टी के सिलसिले में किसी को 40 लाख रुपये देने थे। सुरक्षा कारणों की वजह से वे उनके साथ कार में बैठ गए थे।
पुलिस एमएलसी के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई
हालांकि पुलिस उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। एमएलसी डा. मान सिंह यादव और उनके करीबी संजय यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए 40 लाख रुपये जब्त कर लिए गए। इंस्पेक्टर मेजा अरुण चतुर्वेदी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। जब्त किए गए रुपये के बारे में आयकर और ईडी को सूचना दे दी गई है।