![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-investigative_team1_21782856.jpg)
RGA न्यूज़
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों ने प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ की मौत के रहस्य का पता लगान पहुंचे।
प्रयागराज से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच के लिए प्रतापगढ़ पहुंची। टीम के प्रभारी डा. जी. खान ने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थिति सुखपाल नगर के पास घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
प्रयागराज, यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में पत्रकार सुलभ की संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। पत्रकार की संदिग्ध मौत का पता लगाने के लिए प्रयागराज से टीम मंगलवार को प्रतापगढ़ पहुंचे। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान बारीकी से आसपास खंगाला।
13 जून को पत्रकार की संदिग्ध अवस्था में हुई थी मौत
प्रयागराज से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच के लिए पहुंची। टीम के प्रभारी डा. जी. खान ने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थिति सुखपाल नगर के पास घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां 13 जून की रात करीब आठ बजे पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़े मिले थे। जिला अस्पताल में ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी।
शराब माफिया पर हत्या का पत्नी ने लगाया है आरोप
पत्रकार सुलभ की पत्नी रेणुका श्रीवास्तव ने शराब माफिया द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था। एडीजी प्रयागराज के निर्देश पर एसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीम इस मामले की जांच कर रही है।
टीम प्रभारी बोले- पता लगाया जा रहा कि पत्रकार की मौत कैसे हुई
वहीं प्रयागराज से मंगलवार को दिन में 11 बजे घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची टीम के प्रभारी डा. जी खान ने बताया कि जांच का मोटिव पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत किस तरह हुई, उसका पता लगाना है। उसी दिशा में वह जांच करनेे यहां आए हैं। टीम ने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया और फिर यहां से वापस लौट गई।