![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-bareilly_nagar_nigam_jagran_21764859.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में पूरी हुई नगर निगम के सड़क की जांच
स्टेशन चौकी से चौपुला चौराहा की ओर पुलिस लाइंस तक बनाई गई सड़क की जांच आगे बढ़ रही है। इसी बीच नगर आयुक्त ने जल निगम के एक्सईएन को बुलाकर सड़क निर्माण के बारे में जानकारी ली।
बरेली, स्टेशन चौकी से चौपुला चौराहा की ओर पुलिस लाइंस तक बनाई गई सड़क की जांच आगे बढ़ रही है। इसी बीच नगर आयुक्त ने सोमवार को जल निगम के एक्सईएन को बुलाकर सड़क निर्माण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने 15 वित्त आयोग के तहत कराए जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की।
जल निगम ने कुछ महीने पहले स्टेशन चौकी से सुभाषनगर थाना होते हुए पुलिस लाइंस के पीछे तक ट्रंक सीवर लाइन बिछाने का काम किया था। इसके लिए वहां सड़क खोदनी पड़ी। सीवर लाइन डालने के कुछ समय बाद जल निगम ने वहां पक्की सड़क का निर्माण करवा दिया।
जल निगम की इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता में सवाल उठाते हुए स्थानीय पार्षद ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से शिकायत की। उन्होंने अपनी संस्तुति के साथ शिकायती पत्र शासन को भेज दिया। बीते दिनों शासन से सड़क निर्माण की जांच के निर्देश हुए। इस पर नगर आयुक्त ने दो एक्सईएन की कमेटी जांच को बना दी।
टीम ने जांच कर ली है, रिपोर्ट तैयार कर नगर आयुक्त को दी जाएगी। इससे पहले सोमवार को नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने जल निगम के एक्सईएन संजय कुमार को बुलाया। इस सड़क निर्माण के बारे में उनसे जानकारी ली। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत जल निगम को धनराशि हस्तांतरित होने के बाद भी काम शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई और उन्हें जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि सड़क निर्माण की जांच को कमेटी बनाई है। उनकी रिपोर्ट शासन भेजी जाएगी।