![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-29_06_2021-28brc49_21781985_21433_21782526_0.jpg)
RGA न्यूज़
हत्यारोपितों के साथ सादी वर्दी में पहुंची क्राइम ब्रांच को देख भड़के लोग
मुश्ताक की हत्या के फरार दो आरोपितों को सोमवार को बिथरी चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सलाउद्दीन व आमिर की गिरफ्तारी के बाद टीम बारादरी के जोगी नवादा स्थित सलाउद्दीन के घर रिकवरी के लिए पहुंची।
बरेली, मुश्ताक की हत्या के फरार दो आरोपितों को सोमवार को बिथरी चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सलाउद्दीन व आमिर की गिरफ्तारी के बाद टीम बारादरी के जोगी नवादा स्थित सलाउद्दीन के घर रिकवरी के लिए पहुंची। यहां टीम सलाउद्दीन के दो साथी मोहित पटेल व नजीम काे लेकर सादी वर्दी में पहुंची थी। इस पर लोगों ने हंगामा काट दिया। लोगों का आरोप था कि क्राइम ब्रांच के वेश में अन्य आदमी उसके घर तलाशी लेने पहुंच गए। बारादरी पुलिस पहुंची। लोगों को पूरी बात बताई तब जाकर लोग शांत हुए। मंगलवार को गिरफ्तार दोनों आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।
बता दें कि शुक्रवार को जोगी नवादा के रहने वाले मुश्ताक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मुश्ताक के भाई ने शाहिल उर्फ भूरा, वाजिद, आमिर, अकील, सुलाउद्दीन, कौसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में चार आरोपित घटना के बाद गिरफ्तार कर लिये गए थे
घटना के आधे घंटे बाद हत्यारोपितों के संबंधियों ने उसके भाई शकील के घर जमकर तोड़फोड़ व फायरिंग कर लूटपाट की थी। जिसमें जोगी नवादा निवासी आरोपित गुड्डू, अकरम, गटे, नाजिम, अफसर हाजी, अफजाल व आरोपित वकीलउद्दीन के खिलाफ डकैती समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। डकैती में नामजद सभी आरोपित फरार हैं।