![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-unnao_police_attack_21783187.jpg)
RGA न्यूज़
उन्नाव में शातिर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़।
उन्नाव में लूट के मामले में फरान शातिर बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी कर ली। पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश जख्मी हुए हैं वहीं तीन पुलिस कर्मियों को भी घायल होने पर अस्पताल भेजा गया है।
उन्नाव, उन्नाव पुलिस की सोमवार की आधी रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से दो शातिर बदमाश जख्मी हो गए, वहीं तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने शातिर बदमाशों को पकड़कर इलाज कराया है। दोनों शातिर बदमाश हैं और तीस से अधिक लूट के मामलों में फरार चल रहे थे। घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर में धनराज और उसका एक साथी अजय पटेल शातिर अपराधी हैं और लूट सहित कई मामलों में फरार थे। उनपर उन्नाव पुलिस ने 25 और लखनऊ की गुडंबा पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। बीते दिनों धनराज ने जिले के एक पुलिस अधिकारी को फोन कर धमकी भी दी थी। इसके बाद पुलिस व स्वाट टीम सक्रिय हुई थी।
सोमवार मध्य रात बदमाशों के सदर कोतवाली क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी कर ली। पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों से मोर्चा लिया। इसमें धनराज व उसका एक साथी घायल अवस्था में पकड़ा गया। मुठभेड़ में एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी बताए जा रहे हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार धनराज की मुंबई व गुजरात पुलिस भी तलाश कर रही थी। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।