![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-expreesway_21783198.jpg)
RGA न्यूज़
कुछ जगह पर इसकी चौड़ाई बढ़ाकर सात मीटर तक भी की जाएगी
इटावा के कुदरैल गांव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनेज नंबर 133 से शुरू होने वाला 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे औरैया जालौन हमीरपुर बांदा महोबा होते हुए चित्रकूट के भरतकूप पर जाकर मिलेगा। यह एक्सप्रेस-वे सात जनपदों में 182 गांव के किनारे या आसपास से होकर गुजर रहा ह
इटावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे बन रही सर्विस रोड से सात जनपदों में 182 गांव के ग्रामीणों की भी यात्रा सुगम होगी। एक्सप्रेस.वे के किनारे 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड का निर्माण शुरू कर दिया गया है। ताखा में चार किलोमीटर तक सर्विस रोड की चौड़ाई सात मीटर होगी। इस एक्सप्रेस-वे के किनारे पर सबसे ज्यादा 64 गांव जालौन के पड़ेंगे वहीं सबसे कम सात गांव इटावा के होंगे।
इटावा के कुदरैल गांव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनेज नंबर 133 से शुरू होने वाला 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा होते हुए चित्रकूट के भरतकूप पर जाकर मिलेगा। यह एक्सप्रेस-वे सात जनपदों में 182 गांव के किनारे या आसपास से होकर गुजर रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में भी 182 गांवों की जमीन प्रभावित हुई है। अब उसका सीधा लाभ भी सबसे ज्यादा इन्हीं गांव को मिलेगा। जिसमें 138 गांव बुंदेलखंड के व 44 गांव औरैया एवं इटावा जनपद के हैं। सुगम यात्रा का लाभ मिले इसके लिए 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड का भी निर्माण कराया जा रहा है। कुछ जगह पर इसकी चौड़ाई बढ़ाकर सात मीटर तक भी की जाएगी
यह सर्विस रोड एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारों पर चलेगी, लेकिन जितने किनारे पर एक छोर पर बनेगी उतनी दूरी में दूसरा छोर खाली रहेगा, कुछ किलोमीटर बाद यह सर्विस रोड दूसरा छोर पकड़ लेगी तब पहला छोर खाली रहेगा यानी कुछ किलोमीटर एक छोर पर होगी, कुछ किलोमीटर तक दूसरे छोर पर होगी। यहां पर डामरीकरण का कार्य तेजी से चलने लगा है। कार्यदाई कंपनियों ने साथ में ही सर्विस रोड का निर्माण भी शुरू कर दिया है।
इटावा, औरैया में निर्माण कराने वाली दिलीप विल्डकॉन कंपनी किलोमीटर 296 से किलोमीटर 250 तक 46 किलोमीटर का निर्माण करा रही है। कंपनी के परियोजना निदेशक उत्तम कुमार ने बताया 32 किलोमीटर तक सर्विस रोड पर गिट्टी व मिट्टी का कार्य अंतिम चरण में है जबकि कुछ किलोमीटर तक सर्विस रोड पर डामरीकरण भी हो गया है। कंस्ट्रक्शन मैनेजर शेखर पांडेय ने बताया आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कुदरैल गांव से शुरू होने वाले इस एक्सप्रेस-वे के किनारे पर शुरू के चार किलोमीटर तक एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारों पर सात-सात मीटर चौड़ी सर्विस रोड ताखा तक बनेगी। उसके बाद इसकी चौड़ाई 3.75 मीटर हो जाएगी।
इन जनपदों के गांवों को मिलेगा लाभ
- इटावा : 07 गांव
- औरैया : 37 गांव
- जालौन : 64 गांव
- हमीरपुर : 29 गांव
- बांदा : 28 गांव
- महोबा : 08 गांव
- चित्रकूट : 09 गांव