![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-parshvanath_1_21783240.jpg)
RGA न्यूज़
पार्श्वनाथ प्लेनेट रेजीडेंशियल के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि अंजू सिंह का फ्लैट सेमी कमर्शियल है।
लखनऊ में पार्श्वनाथ प्लेनेट रेजीडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन की नाराजगी के बाद आवंटी अंजू सिंह/अजय सिंह बैकफुट पर आ गए। यहां महिलाओं ने राजनीतिक कार्यालय खुलने का जमकर विरोध किया था और आवंटियों ने फ्लैट के सामने लगे होर्डिंग और बैनर फाड़ डाले थे।
लखनऊ, पार्श्वनाथ प्लेनेट रेजीडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन की नाराजगी के बाद आवंटी अंजू सिंह/अजय सिंह बैकफुट पर आ गए। यहां महिलाओं ने राजनीतिक कार्यालय खुलने का जमकर विरोध किया था और आवंटियों ने फ्लैट के सामने लगे होर्डिंग और बैनर फाड़ डाले थे। फ्लैट संख्या टी-1/001 में निषाद पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह के नाम पर पार्श्वनाथ प्लेनेट में उमड़े जनसैलाब से हुई परेशानी को लेकर आवंटी अंजू सिंह/ अजय सिंह ने खेद जताया है। साथ ही आश्वासन दिया है कि भविष्य में अब फ्लैट में कोई राजनीतिक कार्यालय न खुलेगा और न ही मुझसे या मेरे स्टाफ से ऐसी कोई हरकत होगी जो आरडब्ल्यूए की गाइडलाइनों के विपरीत हो।
आवंटी ने रविवार को फ्लैट की काटी गई बिजली को जोड़ने का आग्रह किया, जो देर रात जोड़ दी गई।
पार्श्वनाथ प्लेनेट रेजीडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि अंजू सिंह का फ्लैट सेमी कमर्शियल है। इसलिए पूर्व की तरह वह प्रापर्टी से जुड़ा काम करने के लिए फ्लैट का उपयोग आफिस के रूप में कर सकते हैं न कि कोई राजनीतिक पार्टी का कार्यालय खोला जा सकता है। बता दें कि रविवार को स्थानीय आवंटियों ने इस फ्लैट में निषाद पार्टी का कार्यालय खोले जाने का विरोध किया था। उसके बाद भी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यालय का उद्घाटन कर दिया था। इसके बाद रेजीडेंट लोगों ने बिजली की सप्लाई काट दी थी। यही नहीं फ्लैट के बाहर लगे बैनर और होर्डिंग भी हटा दिए गए थे। उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव प्रशांत सिंह, संयुक्त सचिव मनीषा शुक्ला, कोषाध्यक्ष निशांत श्रीवास्तव, सदस्य डीके सिंह, रोबिन जैन, अखिलेश शुक्ला, सुशांत श्रीवास्तव, अंकुर गुलाटी ने विरोध जताया था।
क्या कहते हैं पदाधिकारीः विभूति खंड के पार्श्वनाथ प्लेनेट में सेमी कमर्शियल फ्लैट हैं। इसका उपयोग राजनीतिक कार्यालय के लिए नहीं होने दिया जा सकता। नियमानुसार फ्लैट में जो गतिविधियां होनी है, उसकी जानकारी आवंटी अजय सिंह को है। माफीनामे के बाद ही बिजली जोड़ी गई है।-विकास सिंह, अध्यक्ष, पाश्र्वनाथ प्लेनेट रेजीडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन
आरडब्ल्यूए की गाइडलाइन है, हम सभी को उसका पालन करना होगा। फ्लैट में जो भी गतिविधियों होंगी, उसकी जानकारी आरडब्ल्यूए को देना होगा। यह नियम सभी के लिए है। -प्रशांत सिंह, सचिव पाश्र्वनाथ प्लेनेट रेजीडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन
नगर की किसी भी आवासीय सोसाइटी में किसी भी तरह की राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय नहीं खोलने चाहिए। राजनीतिक कार्यालय खुलने से आवासीय परिसर की शांति भंग होती है। -केके सिंह, महासचिव, गोमती नगर विस्तार जन समिति , लखनऊ