![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_147.jpg)
RGA न्यूज़
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत ।
हाईवे 91 पर गांव मीरपुर के निकट बाइक को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक आगे चल रहे ट्रैक्टर में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि पत्नी घायल हो गई।
बुलंदशहर, हाईवे 91 पर गांव मीरपुर के निकट बाइक को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक आगे चल रहे ट्रैक्टर में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
यह है मामला
मंगलवार सुबह हाथरस जनपद के थाना जंक्शन क्षेत्र के नगला खुशहाली निवासी सुनील (26) पुत्र रामगोपाल, अपनी पत्नी स्नेह और दो वर्षीय पुत्र अंश के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली से लौट रहे थे। जब वह थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में हाईवे 91 पर गांव मीरपुर के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान बाइक को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम और महिला घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। वहीं महिला का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
इन्होंने बताया...
कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। उधर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।