प्रधान कुलदीप की गिरफ्तारी पर ग्रामीणों ने थाना घेरा

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रधान कुलदीप की गिरफ्तारी पर ग्रामीणों ने थाना घेरा

मुल्हेड़ा गांव में बीते दिनों चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव व दर्जनों 

 मुल्हेड़ा गांव में बीते दिनों चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव व दर्जनों राउंड फायरिग हो गई थी। जिसमें चार घायल हो गए थे। वहीं, एक की बाद में मौत हो गई थी। पुलिस ने मंगलवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इस पर ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर धरना दिया।

मंगलवार को पुलिस ने मुल्हेड़ा में हुए संघर्ष के मामले में कुलदीप प्रधान व उनके समर्थक कुलदीप शर्मा, राजेश उर्फ झब्बर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी पर ग्रामीण व महिलाएं ट्रैक्टर-ट्राली व गाड़ी में सवार होकर थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर उन्हें निर्दोष बताते हुए छोड़ने की मांग की। सीओ आरपी शाही ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा। लेकिन, ग्रामीण मांग पर अड़ गए और थाने के सामने गेट पर ही बैठ गए। इस दौरान जाम लग गया।

थाना प्रांगण में गणमान्यों के साथ हुई वार्ता

सीओ ने बिगड़ती स्थिती को नियंत्रित करने के लिए सबको थाने परिसर में बुला लिया। क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कई निर्दोष लोगों के खिलाफ भी झूठे मुकदमें दर्ज कर लिए है। दूसरे पक्ष से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीओ ने जांच का आश्वासन भी दिया। लेकिन, ग्रामीणों ने एक नहीं मानी और एसपी आरए को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। महिलाओं ने कहा कि बीते दिनों गांव में दोनों पक्ष आपसे में भिड़ गए थे। उस समय पुलिस पुलिस कार्रवाई करती। आज ये दिन नहीं आता।

एसपी देहात ने बंद कमरे में की बातचीत

एसपी देहात केशव कुमार करीब साढ़े तीन बजे थाने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने प्रमुख लोगों के साथ बंद कमरे में वार्ता की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच चल रही है। निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा।

बिगड़ी बात, महिलाएं धरने पर बैठी

एसपी आरए से वार्ता के बाद जब गणमान्य लोगों ने ग्रामीणों को अधिकारियों के आश्वासन की बात बताई। इस पर महिलाएं बिगड़ गईं और ग्राम प्रधान कुलदीप से बात करने की मांग करने लगीं। बाद में लोगों के समझाने पर ग्रामीण वापस गए।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.