![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-aap-party_logos_politics_21783752.jpg)
RGA न्यूज़
सूरत महानगर पालिका की सामान्य सभा में शिक्षण समिति सदस्यों का चुनाव था।
इनपर सरकारी कामकाम में बाधा पहुंचाने व मारपीट के आरोप लगे। सूरत महानगर पालिका में विपक्ष के नेता धर्मेश भंडेरी तथा शिक्षा समिति का चुनाव लडने वाले आप के दो सदस्य भी शामिल हैं। जिनके खिलाफ भी पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया।
अहमदाबाद सूरत में आम आदमी पार्टी के सभी 27 पार्षदों समेत 29 जनों पर बलवा, सरकारी कामकाम में बाधा पहुंचाने व मारपीट के आरोप लगे हैं। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 27 पार्षदों की महानगर पालिका की सामान्य सभा में हंगामा करने व सुरक्षाकर्मियों से मारपीट के आरोप में धरपकड कर ली है। इनमें सूरत महानगर पालिका में विपक्ष के नेता धर्मेश भंडेरी तथा शिक्षा समिति का चुनाव लडने वाले आप के दो सदस्य भी शामिल हैं।
रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट
सूरत महानगर पालिका की सामान्य सभा में शिक्षण समिति सदस्यों का चुनाव था, इसमें आम आदमी के पार्षद की हार के बाद पार्टी के अन्य पार्षदों ने बैलट पेपर व चुनाव संबंधी दस्तावेज फाड़ दिये। सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने आप पार्षद धर्मेद्र बावलिया, एके धामी तथा पायल साकरिया की सोमवार को धरपकड़ की। आम आदमी पार्टी के अन्य पार्षदों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी पुलिस ने पहले दो पार्षद वह शिक्षा समिति का चुनाव लड़ने वाले रमेश हीरपरा को गिरफ्तार किया था।
आरोप, बेईमानी करके शिक्षा समिति का चुनाव जीता
25 जून को सूरत महानगर पालिका की सामान्य सभा में शिक्षण समिति के 8 सदस्यों का चुनाव होना था इसमें भाजपा ने 9 उम्मीदवार उतारे जबकि आप के 2 उम्मीदवार मैदान में थे आप का एक उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहा लेकिन आप के प्रवक्ता योगेश जाधवानी का आरोप है कि भाजपा ने बेईमानी करके शिक्षा समिति का चुनाव जीता है। भाजपा उसके बाद सामान्य सभा की बैठक कराने से भी कतराती रही। इसके विरोध में आप के अन्य पार्षद व कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जिनके खिलाफ भी पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया।