![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_06_2021-murder_in_rophtakk_21783305.jpg)
RGA न्यूज़
रोहतक में एक और हत्या का मामला सामने आया है, मर्डर कर शव को नहर में फेंका गया है
रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र के आरटीए कार्यालय के सामने पड़ा मिला शव मृतक की उम्र करीब 35 साल जो अर्धनग्न हालत में था। मृतक के साथ चेहरे पर चोट के निशान है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव यहां फेंका गया है।
रोहतक। रोहतक शहर के सेक्टर-25 में नहर के किनारे प्लाट के पास गड्ढे में युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया। प्राथमिक जांच में पता चला कि युवक का गला दबाकर और सिर पर गहरी चोट मारकर उसकी हत्या की गई है। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद युवक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइएमएस में भिजवा दिया।
मंगलवार दोपहर के समय कन्हेली गांव निवासी राजेंद्र उर्फ राजू अपनी भैंसों को चराने के लिए सेक्टर-25 में गया हुआ था। वहां पर कच्चे रास्ते में एक गडढे के अंदर युवक का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ था। जिसकी उम्र करीब 35 साल थी। मृतक ने टी-शर्ट पहनी हुई थी। हालांकि उसके पैरों में कोई कपड़ा नहीं था। सूचना मिलने पर डीएसपी महेश कुमार और शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलवंत सिंह मौके पर पहुंचे। एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज दहिया मलिक को भी मौके पर बुलाया गया।
जांच में पता चला कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है, जिसके बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया। शव के घसीटने के भी निशान थे। युवक के सिर पर लगी चोट के घाव भी ज्यादा पुराना नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि रात के समय ही युवक के शव को यहां पर लाकर फेंका गया है। मृतक के पास से ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं मिला, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर हत्या कर सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। युवक की पहचान के लिए आसपास के थानों में भी उसकी फोटो भेजी गई है। साथ ही लापता लोगों का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
युवक की हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्दी से जल्दी मृतक की पहचान करा दिया जाए। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइएमएस में रखवाया गया है।