18 जिलों में तेज बारिश-वज्रपात के आसार, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

harshita's picture

 RGA News

बारिश के दौरान बाहर नहीं निकलें लोग। प्रतीकात्‍मक फोटो

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि राज्‍य के 18 जिलों में बारिश से कुछ राहत मिलेगी। लेकिन शेष जिले में बारिश होती रहेगी। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज बारिश और वज्रपात के आसार भी जताए गए हैं।

पटना।  राज्य के मौसम में बदलाव जारी है। सोमवार कई जिलों में रुक-रुककर बारिश होती रही। 18 जिलों के लोगों को मंगलवार को राहत मिलने की उम्मीद है, जबकि शेष 18 में बारिश जारी रहेगी। इन जिलों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने एक जुलाई तक येलो अलर्ट (Yellow Alert in Bihar) जारी कर दिया है।। मौसम विभाग के अनुसार अभी पूर्वी राजस्‍थान से चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र असम तक फैला हुआ है। उसी की वजह से राज्‍य के कुछ जिलों में हल्‍की से मध्‍यम स्‍तर की बारिश की संभावना है। उत्‍तर पूर्व बिहार में एक-दो स्‍थानों पर तेज बारिश के भी आसार हैं। बिजली गिरने की संभावना है। इसलिए लोगों को अलर्ट किया गया है।   

मौसम में तेजी से हो रहा है बदलाव 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के संजय कुमार का कहना है कि मौसम काफी तेजी से बदल रहा है। मंगलवार को कुछ जिलों में बारिश होगी तो कुछ में राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य में मानसून सक्रिय है। इसके अलावा मौसम का स्‍थानीय असर भी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगडिय़ा, जुमई में मंगलवार को बारिश से राहत मिलेगी। वहीं शेष जिलों में पूर्व के भांति बारिश जारी रहेगी। उन जिलों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को बारिश एवं तेज हवा के दौरान घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई है। क्‍योंकि वज्रपात से राज्‍य में बड़ी संख्‍या में लोगों की जान जा रही है। 

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.