![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_06_2021-29agcd51_21785170_61055.jpg)
RGA न्यूज़
जैतपुर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
मूंग की फसल की रखवाली को खेत पर गया था युवक एक वर्ष पूर्व ही हुई थी शादी
आगरा। ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। जैतपुर के नयेपुरा निवासी 22 वर्षीय अंकित पुत्र बच्ची लाल सोमवार रात खेत पर मूंग की फसल की रखवाली करने गया था। मंगलवार सुबह इटावा-आगरा रेल लाइन पर गांव के पास उसका शव पड़ा मिला। शौच को गए ग्रामीणों ने उसका शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक एक वर्ष पहले ही अंकित की शादी हुई थी। स्वजन का कहना है कि संभवत: शौच को जाते समय ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। न्यू दक्षिणी बाइपास से बाइक समेत नीचे गिरा युवक, मौ