बरेली में वैक्सीन खत्म, केंद्रों पर लटके नोटिस

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में वैक्सीन खत्म, केंद्रों पर लटके नोटिस

एक तरफ संक्रमण को हराने के लिए लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में वैक्सीन की किल्लत से लोगों को परेशानी हुई। जिले में पहले से ही सेशन कम कर करीब 7000 डोज से वैक्सीनेशन प्रस्तावित था इनमें से 4949 लोगों ने टीकाकरण कराया। लेकिन दोपहर में ही कई जगह कोविशील्ड खत्म हो गई।

बरेली, एक तरफ संक्रमण को हराने के लिए लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में वैक्सीन की किल्लत से लोगों को परेशानी हुई। जिले में पहले से ही सेशन कम कर करीब 7,000 डोज से वैक्सीनेशन प्रस्तावित था, इनमें से 4,949 लोगों ने टीकाकरण कराया। लेकिन दोपहर में ही कई जगह कोविशील्ड खत्म हो गई। इस बाबत केंद्रों पर नोटिस भी चस्पा कर दिए गए। इससे वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने कुछ केंद्रों पर हंगामा किया और लौट गए। जिले में मंगलवार को सीमित डोज थीं। 1,000 डोज रविवार को मंगाई गई लाट से बची थीं। वहीं, लगभग इतनी ही डोज सोमवार को वैक्सीनेशन के बाद बच गई थीं। इसके अलावा दोनों वैक्सीन की कुछ डोज जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में रखी थीं। अधिकतम 7,000 वैक्सीन होने से डीआइओ ने ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन रद कर रखा था। केवल शेरगढ़ ब्लाक में ही एक जगह कैंप लगाकर टीकाकरण हुआ। 45 से अधिक आयुवर्ग के 1,445 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

शहरी केंद्रों पर भी सीमित डोज से वैक्सीनेशन होना था। जिले में 45 से अधिक आयुवर्घ के 2,500 लोगों का टीकाकरण होना था। इसमें 1,445 लोगों ने टीकाकरण कराया, यानी करीब 57 फीसद। यह आंकड़ा गिरने की एक वजह यह भी रही कि आन स्पाट रजिस्ट्रेशन में पहली डोज लगवाने के लिए पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ा। युवा वर्ग में 3,504 का हुआ टीकाकरण

इसी तरह शहर के युवा वर्ग में 4,000 लोगों को पहली और 5,00 युवाओं को दूसरी डोज लगना प्रस्तावित था। कुल 3,504 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसमें 3,180 को पहली और 324 को दूसरी डोज लगाई गई। इस आयुवर्ग में भी दूसरी डोज के कुछ युवाओं को वापस लौटना पड़ा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.