ब्लाक प्रमुख की बिसात बिछाने के लिए दो दिन जिले में रहेंगे प्रभारी मंत्री 

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही अब ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए घेराबंदी शुरू हो गई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही अब ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए घेराबंदी शुरू हो गई है। बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर प्रभारी मंत्री सुरेश राणा अलीगढ़ आ रहे हैं। वह इन दाे दिनों में चार ब्लाक कार्यालयों पहुंचकर कर बैठक करेंगे।

अलीगढ़, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही अब ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए घेराबंदी शुरू हो गई है। बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर प्रभारी मंत्री सुरेश राणा अलीगढ़ आ रहे हैं। वह इन दाे दिनों में चार ब्लाक कार्यालयों पहुंचकर कर बैठक करेंगे। इनमें अफसरों के साथ ही संगठन के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। इससे साफ है कि सरकार अब ब्लाक प्रमुख की तैयारियों में जुट गई है। अधिक से अधिक सत्ताधारी पार्टियों से जुड़े दावेदारों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश हो रही है। इसी के चलते जिले में बड़ी संख्या में लोग भाजपा से टिकट की लाइन में हैं। कई विपक्षी दलों के दावेदार भी भाजपा से जुड़कर चुनाव लड़ने की अंदरखाने तैयारी कर रहे हैं।

प्रदेश के गन्‍ना विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री दो दिन रहेंगे जिले में

प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा बुधवार को अलीगढ़ आ रहे हैँ। मंगलवार शाम को उनका सरकारी कार्यक्रम जारी हो गया है। इस दौरे के दौरान वह ब्लाक स्तर पर बैठकें करेंगे। ऐसे में संभावनाएं लगाई जा रही हैं कि वह ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर मंथन कर सकते हैं। सीडीओ अंकित खंडेलवाल की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रभारी मंत्री बुधवार को दोपहर एक बजे चंडौस ब्लाक पहुंचेंगे। यहं पर वह प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है। एेसे में ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर भी चर्चा होना तय है। इसक बाद शाम को चार बजे लोधा ब्लाक कार्यालय पहुंचेंगे। यहां पर ब्लाक कार्यालय में प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी होगी। यहां भी दो कोरोना पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। इसके बाद गुरुवार को प्रभारी मंत्री सुबह 10 बजे दीनदयाल अस्पताल में आक्सीन प्लांट का उदघाटन करेंगे। सुबह 11 बजे धनीपुर ब्लाक पहुंचेंगे। यहां पर भी प्रशासनिक व संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक करेंगे। गजनीपुर में स्टेडियम का उदघाटन प्रस्तावित है। इसके बाद दोपहर तीन बजे अकराबाद ब्लाक पहुुचेंगे। यहां पर भी अन्य ब्लाकों की तरह बैठक, पौधारोपण व दो कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात करेंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.