प्रदेश के प्रभारी मंत्री आज अलीगढ़ में, ब्लाक स्तर पर करेंगे बैठक 

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रदेश के गन्ना विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अलीगढ़ में होंगे।

प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अलीगढ़ में होंगे। मंगलवार शाम उनका सरकारी कार्यक्रम आ गया । इस दौरे के दौरान वह ब्लाक स्तर पर बैठकें करें

अलीगढ़, प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अलीगढ़ में होंगे। मंगलवार शाम उनका सरकारी कार्यक्रम आ गया । इस दौरे के दौरान वह ब्लाक स्तर पर बैठकें करेंगे। ऐसे में संभावनाएं लगाई जा रही हैं कि वह ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर मंथन कर सकते हैं।

सीडीओ ने जारी किया कार्यक्रम

सीडीओ अंकित खंडेलवाल की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रभारी मंत्री बुधवार को दोपहर एक बजे चंडौस ब्लाक पहुंचेंगे। यहं पर वह प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक करेंगे। संगठन के साथ बैठक व कोरोना पीड़ित दो परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसक बाद शाम को चार बजे लोधा ब्लाक पहुंचेंगे। यहां पर ब्लाक कार्यालय में प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी होगी। यहां भी दो कोरोना पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। इसके बाद गुरुवार को प्रभारी मंत्री सुबह 10 बजे दीनदयाल अस्पताल में आक्सीन प्लांट का उदघाटन करेंगे। सुबह 11 बजे धनीपुर ब्लाक पहुंचेंगे। यहां पर भी प्रशासनिक व संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक करेंगे। गजनीपुर में स्टेडियम का उदघाटन प्रस्तावित है। इसके बाद दोपहर तीन बजे अकराबाद ब्लाक पहुुचेंगे। यहां पर भी अन्य ब्लाकों की तरह बैठक, पौधारोपण व दो कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात करेंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.