![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_06_2021-indigo_airlines_21785589.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा से इंडिगो एयरलाइंस दुबारा से अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है।
इसी साल मार्च के आखिर में इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई अहमदाबाद भाेपाल के साथ ही बेंगलुरु के लिए अपनी हवाई सेवा शुरू की थी। भोपाल को छोड़कर शेष तीनों शहरों के लिए सप्ताह में तीन-चार दिन फ्लाइटें थीं। अब जुलाई में दुबारा से इन फ्लाइटों का संचालन शुरू होना है।
आगरा, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण स्थगित चल रहीं मुंबई, अहमदाबाद और भोपाल फ्लाइट जुलाई में शुरू होंगी। इसके लिए खेरिया हवाई अड्डे पर तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खेरिया हवाई अड्डा प्रबंधन द्वारा हवाई सेवा संचालित करने वाले इंडिगो एयरलाइंस से संपर्क साध जा रहा है। ताकि हवाई सेवाओं के संचालन की तिथि घोषित की जा सके। उड़ानों के संचालन को लेकर हवाई अड्डे पर स्टाफ तैनात किया गया है।
इसी साल मार्च के आखिर में इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई, अहमदाबाद, भाेपाल के साथ ही बेंगलुरु के लिए अपनी हवाई सेवा शुरू की थी। भोपाल को छोड़कर शेष तीनों शहरों के लिए सप्ताह में तीन-चार दिन फ्लाइटें थीं। भोपाल के लिए फ्लाइट प्रतिदिन थी। इन फ्लाइटों का संचालन कुछ ही दिन हो पाया था, इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। एक बार फिर से जिंदगी ठहरने सी लगी। यात्रियों की कम संख्या और कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुंबई, अहमदाबाद और भोपाल फ्लाइटें अप्रैल के आखिर में स्थगित कर दी गईं। अब, जबकि कोरोना संक्रमण कम हो गया है, ऐसे में इन फ्लाइटों के संचालन की तैयारी की जा रही है। खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक ए. अंसारी का कहना है कि जुलाई में इन फ्लाइटों का संचालन होना है। इसके लिए हवाई अड्डे पर स्टाफ भी तैनात हो गया है। एयरलाइंस से संपर्क साधा जा रहा है कि वह तारीख से अपनी फ्लाइटें शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही आगरा से लखनऊ के बीच भी हवाई सेवा शुरू हो सकती है।