भूमि विवाद में कातिलों ने निर्ममता से गोलू की हत्‍या की थी, गला इतना कसा कि हड्डी भी टूट गई

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रयागराज के घूरपुर में किशोर गोली की हत्‍या भूमि विवाद में की गई थी। पुलिस कातिलों के निकट है।

गोलू हत्‍याकांड का राजफाश पुलिस आज कर सकती है। वारदात में पट्टीदार के अलावा गांव के कुछ लोग शामिल हैं। उनकी अलग-अलग भूमिका के बारे में पता लगाया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि जिस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद है वह काफी कीमती है।

प्रयागराज, प्रयागराज जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र में किशोर गोलू की निर्मम हत्या भूमि विवाद में की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि कातिलों ने गोलू का गला इस कदर कसा था कि उसके गले की हड्डी भी टूट गई थी। शरीर पर चोट के निशान बता रहे हैं कि गोलू हत्यारों से जूझा था। उसके हाथ, पैर समेत शरीर में कई जगह चोट लगी थी। घसीटने का भी निशान मिला है।

 

कीमती जमीन के कब्‍जे में गोलू की हत्‍या हुई

इस हत्‍याकांड का राजफाश पुलिस आज कर सकती है। वारदात में पट्टीदार के अलावा गांव के कुछ लोग शामिल हैं। पूछताछ करते हुए उनकी अलग-अलग भूमिका के बारे में पता लगाया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि जिस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद है, वह काफी कीमती है। दोनों पक्षों के बीच कई बार पहले भी विवाद हुआ था और मामला एसडीएम कोर्ट तक पहुंचा है। पुलिस घटना में प्रयुक्त रस्सी व अन्य चीजों को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

 

पुलिस का दावा कि आज हत्‍याकांड की सुलझा ली जाएगी गुत्‍थी

मामले में नामजद आरोपितों के अलावा कुछ अन्य के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी चल रही है। पुलिस का दावा है कि बुधवार तक हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

14 वर्षीय किशोर घर से अचानक हो गया था लापता

घूरपुर के पवर गांव के मजरा सुक्खू का पूरा निवासी 14 वर्षीय गोलू बिंद रविवार शाम लापता हो गया था। सोमवार सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर उसकी लाश मिली थी। घरवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मौजी लाल, उसके बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। परिवार वालों ने भूमि विवाद में हत्या का शक जताया था।

एसपी यमुनापार ने यह कहा

एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटने व शरीर पर कई चोट के निशान होने की बात सामने आई है। मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। जल्द ही हत्या का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.