नजूल की खाली कराई गई जमीन का होगा सदुपयोग, बनेगा वाहनों का पार्किंग स्‍थल और खेल का मैदान

harshita's picture

RGA न्यूज़

नजूल की भूमि पर वाहनों की पार्किंग, खेल के मैदान, सरकारी कार्यालय और निगम के वर्कशाप बनेंगे।

13 जगहों पर 1.49 लाख वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई। यह सभी जमीनें सिविल लाइंस में है और इनकी कीमत एक हजार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा अभी और जमीनें नजूल की है जिन्हें खाली कराने की जरूरत है।

प्रयागराज, कुछ महीने पहले शहरी क्षेत्र में खाली कराई गई नजूल की जमीनों के उपयोग के लिए कार्ययोजना तैयार हो गई है। इन जमीनों पर कहीं पार्किंग बनाई जाएगी तो कहीं खेल के मैदान। इस जमीन पर सरकारी कार्यालय और आवास भी बनाए जाएंगे। आने वाले दिनों में नजूल की कई और जमीनों को खाली कराया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है।

पूर्व डीएम ने नजूल की भूमि की पड़ताल कराई थी

पिछले साल तक शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन के पास जमीनों की किल्लत हो गई थी। सरकारी स्तर पर कोई काम करने के लिए उन्हें जमीन नहीं मिल रही थी। ऐसे में पूर्व जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने नजूल की जमीनों की पड़ताल करवाई तो पता चला कि कई हेक्टेयर जमीनों पर अवैध कब्जे हैं। इन जमीनों के मामले में कोर्ट से जीत मिलने के बावजूद जिला प्रशासन उन पर काबिज नहीं हुआ। इसलिए उन्होंने इन जमीनों को खाली करने की कार्रवाई शुरू कराई।

1.49 लाख वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई

लगातार कई महीने तक चले अभियान से 13 जगहों पर 1.49 लाख वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई। यह सभी जमीनें सिविल लाइंस में है और इनकी कीमत एक हजार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा अभी और जमीनें नजूल की है, जिन्हें खाली कराने की जरूरत है। डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि जो जमीनें खाली हुई है, उनका सरकारी उपयोग किया जाएगा। आने वाले दिनों में अन्य जमीनें भी खाली कराई जाएगी।

जमीन कहां खाली कराई और क्या होगा उपयोग

- सुभाष चौराहे के पास खाली कराई गई 2684 वर्गमीटर जमीन पर बस स्टैंड और वेंडिंग जोन बनाया जाएगा।

- धोबी घाट चौराहे पर 44683.69 वर्गमीटर जमीन खाली गई है, यहां पर पार्किंग बनाई जाएगी।

- अमृत प्रभात अखबार के निकट खाली कराई गई 12218.14 वर्गमीटर जमीन पर खेल मैदान बनेगा।

- एजी आफिस के सामने 11906.90 वर्गमीटर में फैली अनापुर कोठी खाली कराई है, यहां पर पीडीए आवास बनाएगा।

- जागृति अस्पताल के बगल में 11393.53 वर्गमीटर खाली कराई जमीन पर स्पोर्ट कांप्लेक्स बनाया जाएगा।

- होटल लीजेंड के बगल में खाली कराई 11433 वर्गमीटर जमीन पर औद्योगिक न्यायाधिकरण और श्रम विभाग का कार्यालय। पीडीए का मल्टीपर्पज हाल।

- इंडियन प्रेस चौराहे के पास 11125.98 वर्गमीटर और 3017.18 वर्गमीटर जमीन खाली कराई गई। यहां पर वाहनों की पार्किंग बनेगी। साथ ही होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और युनानी अस्पताल का कार्यालय और सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड का कार्यालय बनेगा।

- राजापुर हनुमान मंदिर के सामने खाली कराई गई 9105.12 वर्गमीटर जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना प्रस्तावित है।

- यात्रिक होटल के सामने खाली कराई गई 7902.41 वर्गमीटर जमीन पर पार्किंग और नाइट मार्केट।

- बीएचएस के सामने खाली कराई 5848.65 वर्गमीटर जमीन पर नगर निगम का कार्यालय और वर्कशाप बनेगा।

- गंगोत्री गार्डेन के पास खाली कराई गई 5783 वर्गमीटर जमीन पर बनेगी वाहनों की पार्किंग।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.