स्वरोजगार के लिए 12 लोगों को 1.20 करोड़, कमिश्नर प्रयागराज ने कहा, इस पैसे का लाभार्थी करें सदुपयोग

harshita's picture

RGA न्यूज़

कमिश्नर ने कहा कि पैसे का सही इस्तेमल कर लाभार्थी अन्य को भी रोजगार दें

मंगलवार को कमिश्नर संजय गोयल ने गांधी सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक ली। बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि वह उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करें। कहा कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देना शासन की प्राथमिकता है।

प्रयागराज। स्वरोजगार के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को लोन दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को कमिश्नर संजय गोयल ने गांधी सभागार में 12 लोगों को 1.20 करोड़ रुपये के लोन का चेक दिया। उन्होंने कहा कि इस पैसे का लाभार्थी सदुपयोग करें और अपने के साथ अन्य को भी रोजगार दें।

लोन और  टूल किट का वितरण 

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत गार्गी पांडेय को रेडीमेड गारमेंट्स के लिए 7.60 लाख रुपये, ब्यूटी पार्लर के लिए रेनू सिंह को पांच लाख रुपये, कृषि यंत्र निर्माण के लिए अतिराज सिंह को पांच लाख रुपये, साइबर कैफे के लिए मोहम्मद सलमान को 10 लाख रुपये का चेक दिया गया। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के तहत आयल मिल के लिए सरल कुशवाहा को 10 लाख रुपये, मसाला उद्योग के लिए सुजीत गौड़ को 10 लाख रुपये का लोन दिया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत ब्यूटी पार्लर के लिए सुनीता राज को दो लाख रुपये, रेडीमेड गारमेंट के लिए मोहम्मद राशिद को 10 लाख रुपये के लोन का चेक दिया गया। वहीं, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कमिश्नर ने चार लाभार्थियों को टूल किट भी वितरित किए। इसमें लोहार ट्रेड में फतेहपुर के रेहान अहमद और ओम प्रकाश को टूल किट दिए। नई ट्रेड में कौशांबी के एक युवक और प्रतापगढ़ के आनंद कुमार शर्मा को टूल किट का वितरण किया गया।

द्यमियों के लंबित आवेदन जल्द निस्तारित करें बैंक

मंगलवार को कमिश्नर संजय गोयल ने गांधी सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक ली। बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि वह उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करें। कहा कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देना शासन की प्राथमिकता है। बैंकों के अधिकारियों से कहा कि उद्यमियों के लंबित आवेदन जल्द से जल्द निस्तारित करें। कमिश्नर ने कहा कि बैंकों में बिना किसी कारण के उद्यमियों के आवेदन पत्र लंबित हुए तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद योजना के आवेदन तत्काल निस्तारित करने को कहा। उन्होंने समस्त उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र को जिलाधिकारी से सम्पर्क करते हुए प्रतिमाह जिला उद्योग बंधु की बैठक कराने को कहा। बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र नैनी में स्ट्रीट लाइन संबंधी शिकायत की। इस पर कमिश्नर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को उसे निस्तारित करने को कहा। विद्युत तारों पर पेड़ की डाल टूट कर गिरने की समस्या पर कहा कि सर्वे करके पेड़ों की छटाई की जाय।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.