![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_06_2021-railways1611814468535_21785534.jpg)
RGA न्यूज़
शुक्रवार काे बरेली से मेल बनकर चलेगी दिल्ली- बरेली पैसेंजर, जानिए कितना देना हाेगा न्यूनतम किराया
दिल्ली-बरेली के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन दो जुलाई से होगा। यात्रियों की मांग को देखते हुए मुरादाबाद मंडल से इस ट्रेन का प्रस्ताव रेल बोर्ड को भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद पैसेंजर ट्रेन को अब मेल के नाम से चलाया जाएगा।
बरेली, दिल्ली-बरेली के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन दो जुलाई से होगा। यात्रियों की मांग को देखते हुए मुरादाबाद मंडल से इस ट्रेन का प्रस्ताव रेल बोर्ड को भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद इस पैसेंजर ट्रेन को अब मेल के नाम से बरेली से दो जुलाई व दिल्ली से एक जुलाई से चलाया जाएगा। इस ट्रेन में न्यूनतम किराया 30 रुपये यात्री को देना होगा।
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि बरेली से चलने वाली अन्य ट्रेनों का भी प्रस्ताव रेल बोर्ड को भेजा गया है। वहीं आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल के दो फेरों में बढ़ोत्तरी की गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 05195 गोरखपुर से आनंद विहार बरेली एक व पांच जुलाई को गोरखपुर से चलकर बरेली सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन 05196 आनंद विहार से दो व छह जुलाई को रात 12.02 बजे जंक्शन पहुंचेगी।