पीलीभीत में युवक की हत्या के मामले में पत्नी सहित सात पर मुकदमा दर्ज, ननद ने भाभी पर लगाए ये आरोप

harshita's picture

RGA न्यूज़

पीलीभीत में युवक की हत्या के मामले में पत्नी सहित सात पर मुकदमा दर्ज

पीलीभीत में एक महिला ने अपने भाई की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए मृतक की पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही भाई के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है।

बरेली, पीलीभीत में एक महिला ने अपने भाई की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए मृतक की पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही भाई के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है।

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के मुहल्ला गफ्तार खां में चूने वाली गली निवासी रुकसाना जरीन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसका छोटा भाई अदनान हुसैन अपने परिवार के साथ मुहल्ला गोपाल सिंह में रहता था।उसकी बीवी जूबिया खुले विचारों की है। अपने मोबाइल से कई परिचितों के साथ वीडियो चैटिंग करती रहती है।

इस कारण अदनान की उससे आए दिन तकरार होती रहती थी।विगत 17 जून की शाम करीब सात बजे फल खरीदकर वापस लौटते समय उसकी भाई से मुलाकात हुई थी, तब वह पूरी तरह स्वस्थ था। उसी रात अपने ही घर में उसके भाई की मौत हो गई।इसकी सूचना उसे अपने बहनोई के माध्यम से प्राप्त हुई।

उन्हें जूबिया ने फोन पर सूचना दी थी। जब वह अपने अन्य भाइयों को साथ लेकर अदनान के घर पहुंची तोतो वहां उसका शव पकड़े से ढंका पाया। कपड़ा हटाकर देखा तो उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। बाद में भाभी व उसके मायके वालों ने आनन फानन शव को कब्रिस्तान में ले जाकर दफना दिया।

आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या भाभी ने कुछ लोगों से संबंध होने के कारण कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी के अनुसार महिला ने अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी भाभी जूबिया समेत सलामत उल्ला, नदीम, रिजवान, फरहान, ताहिर व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.