![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_06_2021-accident-himachal_21730851_0.jpg)
RGA न्यूज़
पूरनपुर नेशनल हाईवे किनारे बाइक सहित पड़ा मिला जलालपुर के युवक का शव, फैली सनसनी
पीलीभीत के पूरनपुर-मैगलगंज नेशनल हाईवे (730) पर घुंघचाई पुलिस चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का शव क्षतिग्रस्त बाइक सहित मिला।जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस युवक के दुर्घटना का शिकार होने का अनुमान लगा रही है
बरेली, पीलीभीत के पूरनपुर-मैगलगंज नेशनल हाईवे (730) पर घुंघचाई पुलिस चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का शव क्षतिग्रस्त बाइक सहित मिला।जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस युवक के दुर्घटना का शिकार होने का अनुमान लगा रही है।
बुधवार को सुबह करीब नौ बजे इस हाईवे पर कसगंजा मोड़ के पास राहगीरों ने सड़क किनारे खाई युवक का शव पड़ा देखा।जहां पर शवपड़ा था,उससे करीब पांच मीटर दूर बाइक पड़ी हुई थी।इस पर राहगीरों ने घुंघचाई पुलिस चौकी पर सूचना दी।इसके बाद चौकी इंचार्ज प्रमोद नेहवाल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।
मृतक की पैंट की जेब से मिली आइडी से उसकी शिनाख्त हुई। चौकी प्रभारी का कहना है कि मृतक शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर का निवासी परमजीत पुत्र भगवान सिंह है। उन्होंने जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।
उन्हाेंने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत किसी वाहन की टक्कर लगने से होना प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत होने का सही कारण पता लग सकेगा।