नकली दवा फैक्ट्री मामले में क्राइम ब्रांच ने मुजफ्फरनगर में मारा छापा, अन्य राज्यों के खंगाल रही कनेक्शन

harshita's picture

RGA न्यूज़

बहराइच, गोंडा, गुरुग्राम समेत अन्य स्थानों के नए कनेक्शन खंगाले जा रहे

12 आरोपितों को अब तक क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर साढ़े चार करोड़ रुपये से अधिक का माल बरामद कर चुकी है। लखनऊ से पकड़े गए सरगना मनीष मिश्रा के संपर्क वाले मुजफ्फरनगर के बड़े दवा कारोबारी बलराज गर्ग को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया था।

कानपुर, शहर समेत देश व प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नकली दवाओं का धंधा करने वालों की धरपकड़ में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार दोपहर मुजफ्फरनगर में एक और नकली दवा फैक्ट्री में छापा मारा। हालांकि, एक दिन पहले हुई कार्रवाई के बाद सतर्क धंधा करने वाले आरोपित ने रातभर में फैक्ट्री का माल हटा दिया। जब टीम पहुंची तो वहां कुछ भी हाथ नहीं आया। आरोपित भी फरार है। उधर, अब तक पकड़े गए लोगों के बुलंदशहर समेत अन्य राज्यों में कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं।

नकली दवा के धंधे से जुड़े 12 आरोपितों को अब तक क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर साढ़े चार करोड़ रुपये से अधिक का माल बरामद कर चुकी है। लखनऊ से पकड़े गए सरगना मनीष मिश्रा के संपर्क वाले मुजफ्फरनगर के बड़े दवा कारोबारी बलराज गर्ग को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में यहीं के एक और बड़े नकली दवा का धंधा करने वाले अजय त्यागी उर्फ कबरा के बारे में जानकारी मिली थी। मंगलवार को उसकी फैक्ट्री में छापा मारा तो वहां कुछ नहीं मिला। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपित अजय मूलरूप से मेरठ का निवासी है। मुजफ्फरनगर में उसका बड़ा धंधा है। वहीं, एक बड़े व्यापारी चौधरी का नाम भी सामने आया है। इनको पकडऩे के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली है। वहीं, लखनऊ के सरगना मनीष मिश्रा का बलराज, चौधरी, अहमदाबाद में पटेल नाम के व्यक्ति से लिंक मिला है। आरोपितों के बुलंदशहर, अहमदाबाद, बहराइच, गोंडा, गुरुग्राम समेत अन्य स्थानों के नए कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं।

आज शहर लौटेगी क्राइम ब्रांच की टीम : एडीसीपी अपराध दीपक भूकर ने बताया, दूसरे राज्यों में मिले कनेक्शन खंगालने के लिए सॢवलांस टीम की मदद ली जाएगी। पकड़े गए आरोपितों से मिले डाटा के आधार पर नए सिरे से काम किया जाएगा। मंगलवार को टीम शहर के लिए रवाना होगी, जो बुधवार सुबह तक आ जाएगी।

बलराज के संपर्क में बद्दी और रुड़की के कई शातिर : क्राइम ब्रांच के मुताबिक, मोबाइल फोन की सीडीआर के आधार पर बलराज के इसी माह हिमाचल प्रदेश के बद्दी और रुड़की जाने की बात पता चली है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

यह था मामला : कानपुर के दबौली टेंपो स्टैंड से जगईपुरवा चकेरी के ङ्क्षपटू गुप्ता उर्फ गुड्डू और बेकनगंज निवासी आसिफ मोहम्मद खान उर्फ मुन्ना को 21 जून को गिरफ्तार किया गया। उनके पास हजारों की संख्या में नकली टेबलेट मिली थीं। 22 जून को कसाईबाड़ा और माडल हाउस के पास स्थित गोदामों में छापेमारी करके तीसरे आरोपित सचिन को गिरफ्तार कर ढाई करोड़ की नकली दवाएं बरामद की गईं। 23 जून को लखनऊ के सरगना मनीष मिश्रा और 25 जून को उसकी निशानदेही पर नकली दवाओं की पैकिंग फैक्ट्री में छापेमारी कर संचालक ब्रह्मनपुरी सासनी गेट अलीगढ़ निवासी अशोक कुमार गुप्ता और गिरधारी लाल गली रामलीला मैदान के पास रहने वाला कमलेंद्र सिंह पुंडीर उर्फ कुक्कू गिरफ्तार किया गया। वहीं, दूसरी टीम ने मेरठ में छापेमारी कर मोनू कुमार को पकड़ा। 27 जून को मुजफ्फरनगर में बलराज गर्ग को दबोचा गया था।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.