![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_06_2021-gonda_crime_jpg_21785941.jpg)
RGA न्यूज़
गो तस्कर सुकई उर्फ शहाबुद्दीन के बायें पैर में गोली लगी है।
गोंडा की कर्नलगंज पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इसमें प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज व एक आरोपित जख्मी हो गया। पुलिस ने 25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
गोंडा, कर्नलगंज पुलिस व गो तस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इसमें प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज व एक आरोपित जख्मी हो गया। पुलिस ने 25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि कर्नलगंज पुलिस को सूचना मिली कि बटौरा लोहांगी व पतिसा के बीच बिरतिहन पुरवा के पास गोवंशों का वध करने की नीयत से कुछ लोग मौजूद हैं। इस पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह टीम के साथ पहुंच गए और चारों तरफ से आरोपितों को घेर लिया। बताया जाता है कि अपने को पुलिस से घिरा देखकर गो तस्करों ने कई राउंड अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें कोतवाल संतोष कुमार सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गो तस्कर सुकई उर्फ शहाबुद्दीन के बायें पैर में गोली लगी और वह भी घायल हो गया। पुलिस ने सुकई के साथ शाहरुख को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि सज्जाद व विक्की पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। घायल कोतवाल व आरोपित को सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सीओ मुन्ना उपाध्याय, एसडीएम हीरालाल व एसओजी टीम समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से दो गोवंश, चाकू, चापड़, ठेला, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। गो तस्कर ग्राम भोंका के निवासी हैं। एसपी ने बताया कि सुकई उर्फ शहाबुद्दीन व शाहरुख पर 25-25 हजार रुपये के इनामी हैं। ये सब पहले से भी गोवंशों की तस्करी में शामिल रहे हैं। एसपी ने मुठभेड़ में शामिल टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।