![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाले ट्रेन 12003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस जंक्शन से निर्धारित समय पर छूटी, लेकिन आगे ट्रैक पर पानी भर जाने से ट्रेन को रिवर्स कर लखनऊ जंक्शन पर लाया गया और मानकनगर के पास ऊपर की ओर ब्रॉडगेज लाइन होते हुए रवाना करना पड़ा। इसके चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे प्रभावित हो गई और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
लखनऊ जंक्शन से शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 3.35 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होती है। सोमवार को भी ट्रेन निर्धारित समय पर प्लेटफार्म नंबर छह से छूटी, लेकिन दोपहर तीन बजे भारी बारिश से मानकनगर के पास पूर्वोत्तर रेलवे की नीचे से गुजरने वाली लाइन पर पानी भर गया। इससे वहां पर ट्रैक फेल हो गया और ट्रेन को रिवर्स कर लखनऊ जंक्शन लाना पड़ा।
ट्रेन को रिवर्स लाने में एक घंटा लग गया और जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर लाकर खड़ा किया गया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने इसकी सूचना उत्तर रेलवे अधिकारियों को दी। जिसके बाद ट्रेन को मानकनगर स्टेशन पर ऊपर की ओर बनी उत्तर रेलवे की लाइन होते कानपुर रवाना किया गया। ट्रेन डेढ़ घंटे की देरी से शाम करीब 6.15 बजे दोबारा लखनऊ जंक्शन से छूटी। इसके चलते ट्रेन करीब तीन घंटे की देरी से करीब आठ बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची। इस बीच यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी।