![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_06_2021-coronavirus_jk_21733770_0.jpg)
RGA न्यूज़
जिले के 15 ब्लाकों की 690 ग्राम पंचायतों में एक भी सक्रिय केस नहीं था।
बुधवार सुबह जिले के 15 ब्लाकों की 690 ग्राम पंचायतों में एक भी सक्रिय केस नहीं था। लेकिन दोपहर बाद ब्लाक अकोला की ग्राम पंचायत रामनगर व लालऊ बरौली अहीर की ग्राम पंचायत रहलई तथा फतेहाबाद की दो ग्राम पंचायतों एक-एक सक्रिय केस सामने आया।
आगरा, आगरा के ग्रामीण क्षेत्र में घटने के बाद एक बार फिर कोरोना के सक्रिय के बढ़ गए हैं। बीते मंगलवार को जिले की 690 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ एक ग्राम पंचायत (जैतपुर कलां की गढ़ी बरौली) में कोरोना का सिर्फ एक ही संक्रमित मरीज था। बुधवार सुबह जांच में वह भी ठीक हो गया। इसके आधार पर दावा किया गया कि जिले का ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से कोरोना से मुक्त हो गया है। यहां एक भी कोरोना का सक्रिय केस नहीं है। मगर, यह दावा कुछ ही घंटे टिक सका। दूसरे लोगों द्वारा कराई गई जांच में पांच ग्राम पंचायतों में पांच नये केस सामने आ गए।
निगरानी समिति के नोडल अधिकारी व ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक भीमजी उपाध्याय का कहना है कि बुधवार सुबह जिले के 15 ब्लाकों की 690 ग्राम पंचायतों में एक भी सक्रिय केस नहीं था। लेकिन दोपहर बाद ब्लाक अकोला की ग्राम पंचायत रामनगर व लालऊ, बरौली अहीर की ग्राम पंचायत रहलई तथा फतेहाबाद की दो ग्राम पंचायतों एक-एक सक्रिय केस सामने आया। इस तरह से वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में पांच सक्रिय केस हैं। उनका कहना है कि सभी होम आइसोलेशन में हैं और ठीक हैं। सभी को दवाइयों की किट उपलब्ध कराई गई है। उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है। उनका दावा है कि इन मरीजों के स्वस्थ होते ही जिले की सभी ग्राम पंचायतें एक बार फिर से कोरोना से मुक्त होंगी। सभी गांवों में सैनिटाइजेशन अभियान चल रहा है।