जयपुरिया गैंग के सरगना का एक और साथी गिरफ्तार

harshita's picture

RGA न्यूज़

कमला नगर पुलिस ने वाटर वर्क्स से दबोचा गैंग के सरगना का साथी।

 कमला नगर पुलिस ने वाटर वर्क्स से दबोचा दो मुकदमों में था वांछित। सरगना पंकज के लिए राजस्थान और हरियाणा में करता था दवाओं की सप्लाई। औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने एक मुकदमे में 15 लोगों को नामजद किया था।

आगरा, जयपुरिया गैंग के सरगना ड्रग माफिया पंकज गुप्ता के साथी अनिल करीरा को बुधवार कमला नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह दो मुकदमों में वांछित था। आरोपित अनिल जयपुरिया गैंग के लिए राजस्थान और हरियाणा में दवाओं की सप्लाई करता था। इसके बदले पंकज गुप्ता अच्छा कमीशन देता था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।

पुलिस और औषधि विभाग ने नशे की दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले जयपुरिया गैंग के खिलाफ 19 से 21 दिसंबर 2020 तक बड़ी कार्रवाई की थी। कमला नगर के तेज नगर निवासी पंकज गुप्ता उर्फ चंद्रकांत के गोदाम पर संयुक्त टीमाें ने छापा मारा था। वहां से करोड़ो रुपये की अवैध दवाएं बरामद की थी। मामले में पुलिस ने कमला नगर थाने में दो मुकदमे दर्ज किए थे। जिसमें 16 लोगों को आरोपित बनाया गया था।

मुकदमे की विवेचना सीओ हरीपर्वत दीक्षा सिंह कर रही हैं। पुलिस इनमें से 13 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। उनके खिलाफ चार्जशीट लगा चुकी है। एक महीने पहले पुलिस ने ड्रग माफिया समेत सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। मुकदमे में वांछित अनिल करीरा समेत तीन आरोपितों को पुलिस तलाश रही थी। बुधवार को पुलिस को आरोपित अनिल करीरा के वाटर वर्क्स पर होने की सूचना पर घेराबंदी करके दबोच लिया। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया पूछताछ में आरोपित अनिल करीरा ने कई जानकारी दीं। उसने बताया कि वह पंकज गुप्ता के लिए दवाओं की सप्लाई करता था। दवाओं को अवैध तरीके से राजस्थान और हरियाणा के जिलों में ले जाकर पार्टियों को देता था। पंकज गुप्ता इसके बदले में उसे अच्छा कमीशन देता था। इंस्पेक्टर ने बताया आरोपित हरप्रीत तिहाड़ जेल में निरुद्ध है। वहीं एक अन्य आरोपित प्रीतम का पता नहीं मिल सका है।

दो मुकदमों में यसह हुए थे नामजद

औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने एक मुकदमे में 15 लोगों को नामजद किया था। जिसमें पंकज गुप्ता उर्फ चंद्रकांत,किशन कुमार अग्रवाल, सरदार हरप्रीत सिंह, अमन गुप्ता, अनिल, धीरज,सूर्यकांत गुप्ता, अमित मित्तल, अनिल द्वारिका, रीता,श्रृति, आकांक्षा गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, प्रीतम और नरेंद्र कुमार उर्फ नंदू थे। जबकि दूसरे मुकदमे में पंकज गुप्ता उर्फ चंद्रकांत, अनिल करीरा, धीरज रघुवानी, संजीव कुमार गुप्ता, नरेंद्र कुमार उर्फ नंदू, मन्नत करीरा, प्रीतम और हरप्रीत आरोपित थे। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.