आगरा में पुलिसकर्मी बनकर ली सर्राफ के बैग की तलाशी, पांच लाख के गहने ले गए शातिर

harshita's picture

RGA न्यूज़

अलीगढ़ के सर्राफ से एसएन मेडिकल कालेज में हुई घटना।

 अलीगढ़ के सर्राफ से एसएन मेडिकल कालेज में हुई घटना। चेकिंग के नाम पर बैग से गहने किए पार मुकदमा दर्ज। आगरा शहर में इन दिनों टप्पेबाजों के गैंग सक्रिय हैं। गैंग के स्थान निर्धारित हैं।

आगरा, अलीगढ़ के एक सर्राफ को शातिरों ने निशाना बना लिया। पुलिसकर्मी बनकर उन्होंने सर्राफ से गहनों का बैग ले लिए। चेकिंग के बहाने उसमें रखे लाखों रुपये के सोने के गहने पार कर लिए। इसके बाद वहां से चले गए।जानकारी होने पर सर्राफ ने थाना एमएम गेट में मुकदमा दर्ज कराया है।

अलीगढ़ में गांधी पार्क निवासी सर्राफ अमित वर्मा मंगलवार को आगरा से सोने के गहने खरीदने आए थे। अपनी कार उन्होंने एसएन मेडिकल कालेज की पार्किंग में खड़ी कर दी। यहां से पैदल किनारी बाजार तक गए थे। रात आठ बजे एक सर्राफ के यहां से करीब पांच लाख रुपये के सोने के गहने खरीदकर वे घर के लिए लौट रहे थे। एसएन मेडिकल कालेज परिसर में ही पीछे से उन्हें एक युवक ने आवाज दी। युवक उनके पास आया और पुलिसकर्मी बनकर हड़काने लगा। उसने कहा कि कुछ देर पहले ही यहां हथियार पकड़े गए हैं। पीछे साहब खड़े हैं। वे बुला रहे हैं। अमित वर्मा उसके अंदाज से डर गए। उसके कहने पर वे पीछे खड़े युवक के पास पहुंचे। उसने तलाशी के नाम पर अमित के हाथ से गहनों का बैग ले लिया। तलाशी लेते समय ही उसने सोने के गहने पार कर दिए। अमित वर्मा को इसकी जानकारी युवकों के वहां से जाने के बाद हुई। इसके बाद उन्होंने एमएम गेट थाने में तहरीर दी। सीओ कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि सर्राफ की तहरीर पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आशंका है कि शातिर सराफा बाजार से ही सर्राफ के पीछे लगे हैं। सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक कराई जा रही है।

शहर में सक्रिय हैं टप्पेबाजों के गैंग

शहर में टप्पेबाजों के गैंग सक्रिय हैं। गैंग के स्थान निर्धारित हैं। वहां इनके गैंग के सदस्य खड़े रहते हैं। लोगों को किसी भी बहाने से जाल में फंसाते हैं। इसके बाद चकमा देकर नगदी या गहने पार कर ले जाते हैं। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.