

RGA न्यूज़
कोरोना की दूसरी लहर ने दम तोड़ दिया है।
कोरोना की दूसरी लहर ने दम तोड़ दिया है। राहत की बात ये है कि जिस डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा बताया जा रहा है उसकी अभी कोई आहट या दस्तक जनपद में नहीं हुई है। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या निरंतर घटती जा रही है।
अलीगढ़, कोरोना की दूसरी लहर ने दम तोड़ दिया है। राहत की बात ये है कि जिस डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा बताया जा रहा है, उसकी अभी कोई आहट या दस्तक जनपद में नहीं हुई है। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या निरंतर घटती जा रही है। जनपद में अब केवल 12 ही सक्रिय मरीज बचे हैं। दीनदयाल अस्पताल में ही तीन मरीज भर्ती हैं, लेकिन वर्तमान में कोई भी पाजिटिव नहीं है। इन मरीजों को दो से तीन दिन में छुट्टी दे दी जाएगी। यानी, अब जनपद में कोई भी पाजिटिव मरीज भर्ती नहीं। यही संक्रमण दर व स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर ऐसी ही रही तो गुरुवार को सक्रिय मरीजों का आंकड़ा दहाई के अंक से नीच पहुंच जाएगा।
अब तक 21 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित
अलीगढ़ जनपद में नौ अप्रैल 2020 से अब तक कुल 21 हजार 267 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें 12 हजार मरीज पहली लहर व करीब नौ बजार मरीज दूसरी लहर में मिले। विगत 10 दिनों में नए मरीजों की संख्या 10 से नीचे ही है। विभाग के अनुसार इस सप्ताह इस सप्ताह सक्रिय मरीजों की संख्या 10 से नीचे पहुंच जाएगी।
अब तक 21 हजार 148 मरीज संक्रमण मुक्त
अलीगढ़ जनपद में अप्रैल 2021 से लेकर अब तक 21 हजार 148 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हालांकि, इनमें करीब चार सौ से अधिक मरीजों की उपचार के कार्डिएक अरेस्ट, डबल निमोनिया व अन्य बीमारी से मृत्यु भी हो गई। सीएमओ डा. बीपीएस कल्याणी ने बताया कि सक्रिय मरीजों की संख्या के साथ संक्रमण दर में भी निरंतर सुधार हो रहा है।लेकिन लोग ये न समझें कि कोरोना खत्म हो गया है। हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां जरा सी चूक से संकट खड़ा हो जाएगा।