![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश
*-भू-माफिया पोर्टल पर आयी शिकायतो का निस्तारण तुरन्त करें-
*-राजस्व परिषद, मुख्यमंत्री पोर्टल पर लम्बित संदर्भो की रिपोर्ट मांगी-
*-आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर आयी शिकायतों का निस्तारण समय सें न होने पर कड़ी कार्यवाही होगी-
Rga news बरेली : जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने राजस्व परिषद, मुख्यमंत्री पोर्टल पर आयी शिकायतों की रिपोर्ट मांगी है। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर आयी शिकायतों का निस्तारण समय से न करने पर कड़ी कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी ने एस0डी0एम0 को निर्देशित किया कि बन्धों का एक-एक करके निरीक्षण कर लें। बाढ प्रणालय की कानूनगों से निरीक्षण करायें। खेतो में कटान की रिपोर्ट समय से लें। 5 साल से पुराने मुकदमों को जल्द से जल्द निपटाये। अरिल नदी के किनारे झण्डा रोहण के बाद 60 हजार पौधें लगायें जायेगे। भू-माफिया पोर्टल पर आयी शिकायतो तुरन्त करे।
बैठक में ए0डी0एम0 प्रशासन श्री आर0 एस0 द्विवेदी, ए0डी0एम0 सिटी ओ0पी0 वर्मा, ए0डी0एम0 वित्त/राजस्व श्री मनोज कुमार पाण्डे, सिटी मजिस्ट्रेट, एस0डी0एम0, तहसीलदार उपस्थित थे।
-------------------