चंडीगढ़ में भीषण गर्मी के साथ बढ़ी उमस, सुबह आठ बजे ही पारा 30 डिग्री के पार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

शहर में बदल छाने के साथ ही उमस और गर्मी का प्रकाेप जारी। (सांकेतिक तस्वीर)

Weather Forecast Chandigarh उमस की वजह से लोगों को चिपचिपाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा कि मानसून थोड़ा कमजोर हो गया है जिस वजह से ना तो कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस हो रहा 

चंडीगढ़ शहर में बदल छाने के साथ ही उमस और गर्मी का प्रकाेप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार वीरवार काे बादल छाए रहने की संभावना है लेकिन इस बीच शाम के समय कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे ही पड़ सकते हैं। बारिश नहीं होने की वजह से जहां एक और गर्मी बढ़ रही है वहीं उमस भी परेशान कर रही है। उमस की वजह से लोगों को चिपचिपाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। 

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा कि मानसून कमजोर हो गया है। इसकी वजह से ना तो कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एकिटव हो रहा है और ना ही बारिश होने के कोई आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि शाम के समय हवाओं के चलने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन रात के समय एक बार फिर गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहेंगे। सुबह आठे बजे ही शहर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है और बादल छाए हुए है।

 लोग कर रहे बारिश का इंतजार

मौसम विभाग की ओर से मानसून आने की घोषणा कई दिन पहले ही कर दी गई थी लेकिन अभी तक लोग बारिश का इंतजार कर रहे है। पिछले कुछ दिनों में बादल तो छा रहे थे लेकिन बरसात नहीं हुई। हालांकि चार दिन पहले रात को जरूर बारिश के साथ तेज हवाएं चली थी। जहां एक और शहर में बारिश नहीं हो रही है वहीं अगर जून महीने की बात करें तो तापमान में कोई ज्यादा इजाफा देखने को नहीं है

जुलाई में बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में मौसम बदलने के आसार है। सिंह ने कहा कि मानूसन कब शहर में कब दस्तक देगा इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है। जुलाई माह में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के आसार बन रहे है।इसका असर चंडीगढ़ में भी देखने को मिल सकता है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.