पंखे में उतरा करंट, दूल्हा के भाई की मौत

harshita's picture

RGA न्यूज़

पंखे में उतरा करंट, दूल्हा के भाई की मौत

गभाना थाना क्षेत्र के गांव भुकरावली में बुधवार को पंखे में उतरे करंट से दूल्हे के बड़े भाई की मौत हो गई। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

अलीगढ़:- गभाना थाना क्षेत्र के गांव भुकरावली में बुधवार को पंखे में उतरे करंट से दूल्हे के बड़े भाई की मौत हो गई। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। अब गमी में नाते रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया था।

भुकरावली के जगदीश प्रसाद के चार बेटों में सबसे छोटे ओमप्रकाश की दो जुलाई को डिबाई (बुलंदशहर)के बिलोरी गांव में बरात जानी थी। इसको लेकर घर में कई दिनों से खुशियों का माहौल था। नाते- रिश्तेदारों का भी घर में आना-जाना शुरू हो गया था। गुरुवार को मंडप की दावत की तैयारियां चल रही थी। टेंट आदि लगाने का काम चल रहा था। तभी घर में खराब हुए पंखे को ओमप्रकाश के बड़े भाई 28 वर्षीय राकेश कुमार सही करने लगे। इसी बीच पंखे में करंट उतरने से राकेश झुलस गए। स्वजन उन्हें मेडिकल कालेज ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राकेश चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर के थे और दो बच्चों के पिता थे। पत्नी जागेश्वरी देवी पति के गम में बेसुध हो गई।

स्नान करने के दौरान गंगा में डूबे दो युवक, तलाश जारी

संवाद सूत्र, अतरौली : दिल्ली निवासी महीपाल सिंह पुत्र सोनपाल सिंह की अतरौली क्षेत्र के गांव बैंवीरपुर में ससुराल है। बुधवार को वह अपनी पत्नी अनीता देवी, बेटा अरविद, रोबिन, बेटी कीर्ति व भांजे राहुल व साले सचिन निवासी गांव बैंवीरपुर के साथ खादराबाद गुन्नौर में जात करने गए थे। वहां से गंगा स्नान के लिए पूरा परिवार कर्णवास चला गया। वहां गंगा स्नान कर रहे अरविद (18) और राहुल (21) को पानी का बिल्कुल अंदाजा नहीं हुआ और दोनों गंगा में डूबने लगे। दोनों को डूबते देख महीपाल सिंह, रोबिन, सचिन व कीर्ति गंगा में कूद पड़े, लेकिन पानी अधिक होने पर वह भी डूबने लगे। सभी को डूबता देख पत्नी अनीता देवी ने शोर मचाया तो स्थानीय दुकानदारों ने रस्सा आदि डालकर गंगा में डूब रहे महीपाल, रोबिन, सचिन व कीर्ति को तुरंत बाहर निकाल लिया, लेकिन राहुल व अरविद कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पाकर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने गोताखोरों को बुलाकर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी, मगर दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है। युवकों के गंगा में डूबने के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.