जालंधर के फिल्लौर में महिला ने सतलुज दरिया में लगाई छलांग।

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़

जालंधर के फिल्लौर में दो बच्चों की मां ने बुधवार सुबह सतलुज पुल पर खड़े होकर दरिया में छलांग लगा दी। महिला के परिजनों ने बताया कि रानी का पहले पति से तलाक हो चुका है जिसका एक बच्चा है। उन्होंने कहा कि महिला दिमागी तौर पर परेशान है

जालंधर के फिल्लौर में दो बच्चों की मां ने बुधवार सुबह सतलुज पुल पर खड़े होकर दरिया में छलांग लगा दी। वहां मछली पकड़ने वाले गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बचाकर बाहर निकाला और अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे फिल्लौर के सतलुज पुल पर आटो रुकवाकर महिला रानी (21) पुत्री सुरिंदर निवासी बाजड़ा नीचे उतरी और सीधा पुल पर बने जंगल के ऊपर चढ़कर दरिया में छलांग लगा दी। इस दौरान पानी का बहाव उसे खींचकर ले गया। वहां मछली पकड़ने वाले गोताखोरों ने महिला को डूबते देखा तो उसे बचाने लिए कूद गए और कुछ ही दूरी पर जाकर महिला को दरिया से निकाल कर पुलिस को सूचित किया।

महिला के परिजनों ने बताया कि रानी का पहले पति से तलाक हो चुका है जिसका एक बच्चा है। उसकी दूसरी शादी दिल्ली में करवाई थी, उसमें से भी एक बच्चा हुआ। सुबह नौ बजे रानी बिना बताए घर से कहीं चली गई और काफी ढूंढने पर भी नहीं मिली। उन्होंने यह भी बताया कि रानी दिमागी तौर से थोड़ा परेशान है। उन्हें नहीं पता कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने कहा कि रानी अभी पूरी तरह से कुछ बता नहीं रही कि उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.