RGA न्यूज़
प्रतियोगी छात्र को गोली मारने के मामले में एक अन्य आरोपित को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
बक्शी कला निवासी आटा चक्की संचालक शनि मिश्रा विवादित जमीन को अपने कब्जे में करने के लिए हिस्ट्रीशीटर अतुल निषाद के साथ मिलकर योजना बनाई थी। तय किया था कि शनि के पैर में गोली मारी जाएगी जिसके बाद विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें जेल भिजवा दिया जाएगा।
प्रयागराज, प्रतियोगी छात्र राम कुमार को गोली मारने के मामले में दारागंज पुलिस ने एक और आरोपित अतुल गौड़ को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक बरामद हुई है। मामले में छात्र के साथी अजय यादव की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया है।
पूछताछ में पता चला है कि बक्शी कला निवासी आटा चक्की संचालक कार्तिकेय उर्फ शनि मिश्रा विवादित जमीन को अपने कब्जे में करने के लिए हिस्ट्रीशीटर अतुल निषाद के साथ मिलकर योजना बनाई थी। तय किया गया था कि शनि के पैर में गोली मारी जाएगी, जिसके बाद विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें जेल भिजवा दिया जाएगा।
योजना के मुताबिक, गोली मारने की जिम्मेदारी नैनी के अतुल गौड़ को दी गई थी। पिस्टल अतुल निषाद ने उपलब्ध करवाई थी। प्रेमचंद्र उर्फ गोलू अपने साथी की बाइक ली थी। फिर दोनों मंगलवार शाम चक्की के पास पहुुंचे और ताबड़तोड़ तीन फायर किए, मगर गोली वहां खड़े प्रतियोगी छात्र को लग गई थी। उधर, शनि ने विपक्षियों पर हमले का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, लेकिन रात में अतुल के पकड़े जाने के बाद पूरी कहानी बदल गई। तब पुलिस ने मामले में शनि मिश्रा, अतुल निषाद और गोलू को गिरफ्तार किया। अतुल गौड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इंस्पेक्टर दारागंज जेपी शाही का कहना है कि अतुल निषाद भी विवादित जमीन पर कब्जा करना चाहता था, जिसके लिए उसने मौका देखकर शनि के साथ खड़ा हो गया। इस काम के लिए शनि ने पहले पांच हजार दिए थे और फिर काम होने के बाद 15 हजार रुपये देने की बात हुई थी।