जालंधर में छठे वेतन आयोग के विरोध में आज ओपीडी बंद रहेगी, मेडिको लीगल केस भी नहीं होंगे

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

जालंधर में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ सरकारी डॉक्टरों ने भी संघर्ष तेज कर दिया है।

जालंधर में आज सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी बंद रहेगी तथा इमरजेंसी में मेडिको लीगल केस यानी लड़ाई झगड़े के पर्चे नहीं काटे जाएंगे। पीसीएमएस एसोसिएशन व अन्य पैथियों से जुड़े डॉक्टर सेवाएं ठप कर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे।

, जालंधर।  जालंधर में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ सरकारी डॉक्टरों ने भी संघर्ष तेज कर दिया है। राज्य सरकार ने डॉक्टरों की मांगों को लेकर कोई अहम फैसला नहीं लिया। इसके बाद वीरवार को डॉक्टर डे पर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी बंद रहेगी तथा इमरजेंसी में मेडिको लीगल केस यानी लड़ाई झगड़े के पर्चे नहीं काटे जाएंगे। इस दौरान धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। पीसीएमएस एसोसिएशन व अन्य पैथियों से जुड़े डॉक्टर सेवाएं ठप कर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर हरीश भारद्वाज, डॉक्टर वरिंदर रियाड़ तथा डॉ विवेक ने कहा कि डॉक्टरों के एनपीए में कटौती को वापस लेने की जायज मांग है। इसमें सभी को संघर्ष करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो संघर्ष तेज होगा। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी बंद रहेगी व मेडिको लीगल केस नहीं किए जाएंगे। इमरजेंसी में डॉक्टर इमरजेंसी सेवाओं के अलावा पोस्टमार्टम तथा दुष्कर्म मामलों के मेडिकल ही करेंगे। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक तथा वेटरनरी स्वास्थ्य  केंद्रों में भी ओपीडी बंद रहेगी। इसके बाद अगली रणनीति पीसीएमएस डॉक्टर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में तह की जाएगी।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.