![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_07_2021-sukhjit_singh_21788696.jpg)
RGAन्यूज़
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के जिला अध्यक्ष सुखजीत सिंह जानकारी देते हुए।
लंबित मांगों को लेकर चली आ रही पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल एंप्लाइज यूनियन की हड़ताल को दो दिन और बढ़ा दिया गया है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के जिला अध्यक्ष सुखजीत सिंह ने कहा कि अगर सरकार मांगे नहीं मानती तो हड़ताल की अवधि को फिर से बढ़ाया जा सकता है।
, जालंधर। लंबित मांगों को लेकर पिछले 18 दिनों से चली आ रही पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल एंप्लाइज यूनियन की हड़ताल को दो दिन और बढ़ा दिया गया है। उधर मामले को लेकर चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों के साथ मुलाजिम नेताओं की बैठक आज होगी। जिसमें खासकर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल रखने का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल एंप्लाइज यूनियन द्वारा बनाई गई ज्वाइंट एक्शन कमेटी के जिला अध्यक्ष सुखजीत सिंह ने बताया कि समूह एंप्लॉय भाईचारे ने हड़ताल में 2 दिन बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार मुलाजिमों की मांगे नहीं मानती तो हड़ताल की अवधि को फिर से बढ़ाया जा सकता है।
इस बीच मुलाजिम काम पर तो आएंगे लेकिन कलम छोड़ हड़ताल के चलते वह किसी तरह का काम नहीं करेंगे। लिहाजा कोरोना से संबंधित किसी भी काम को रोका नहीं जाएगा। सुखजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच समूचे मुलाजिम भाईचारे ने सिर पर कफन बांध कर लोगों को तमाम तरह की सेवाएं दी हैं। इसी तरह कलम छोड़ हड़ताल के बावजूद कोरोना से संबंधित किसी भी काम में बाधा पेश नहीं आने दी है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करने का काम केवल सोसाइटी के कर्मचारियों के सहयोग से की जाएगी। इसमें कोई भी सरकारी मुलाजिम सहयोग नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण लोगों को हो रही असुविधा पर उन्हें खेद है, लेकिन मुलाजिम भाईचारे के हो रही धक्केशाही के विरोध में उक्त संघर्ष किया जा रहा है। जिसमें सभी को नैतिकता के आधार पर मुलाजिम भाईचारे को अपना समर्थन देना चाहिए। सरकार ने हर बार मुलाजिमों के साथ धक्केशाही की है, जिसे लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा शांतिमय विरोध जताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद बैठक करके अगली रणनीति तैयार की जाएगी।