

RGAन्यूज़
जालंधर में फिल्लौर में अवैध माइनिंग का काम पूरी तरह से बंद हो गया है।
जालंधर में फिल्लौर के गांव सेलकियाना में चल रहा अवैध माइनिंग का काम बुधवार को पूरी तरह से बंद हो गया। एसपी सुहेल कासिम मीर ने माइनिंग करने वाले ठेकेदार गांव कड़ियाना की पंचायत और आत्मदाह की धमकी देने वाले किसान पंजाब सिंह को दफ्तर बुलाकर सबके बयान लिए हैं
। जालंधर में फिल्लौर के गांव सेलकियाना में चल रहा अवैध माइनिंग का काम बुधवार को पूरी तरह से बंद हो गया। ठेकेदार ने अपने सभी कर्मचारी हटाकर मशीनरी दरिया से बाहर निकाल ली। वहीं एसपी सुहेल कासिम मीर ने माइनिंग करने वाले ठेकेदार, गांव कड़ियाना की पंचायत और आत्मदाह की धमकी देने वाले किसान पंजाब सिंह को दफ्तर बुलाकर सबके बयान लिए। ठेकेदार के कर्मचारी हरवीर सिंह ने बताया कि दरिया में माइनिंग का काम पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है। गांव कड़ियाना में भी माइनिंग का काम करने संबंधी पूछे सवाल पर उसने कहा कि उनके पास बाकायदा वहां काम करने की परमीशन है। इसका जत्थेदार मोहन सिंह कड़ियाना ने विरोध किया।
गांव कड़ियाना, झंडी पीर के सरपंच बलबीर राम, पंचायत मेंबर मोहन लाल, मेहर सिंह, जगतार सिंह, साधु राम, सुखविंदर सिंह व जत्थेदार मोहन सिंह कडियाना ने एसपी दफ्तर पहुंच बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि उनके गांव में अभी तक अवैध माइनिंग का काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जिस जमीन को लेकर किसान पंजाब सिंह कह रहा है कि वह आत्मदाह करेगा, वह पंचायती जमीन है। उसका केस भी वह अदालत में हार चुका है। वहीं एसपी दफ्तर में बयान देने पहुंचे किसान पंजाब सिंह व राम रत्न ने कहा कि उनके गांव में अवैध माइनिंग का काम शुरू होने जा रहा है, जिसकी ठेकेदार के लोगों द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। उधर, एसडीएम डा. विनित शर्मा ने कहा अवैध माइनिंग की जांच के लिए डीसी द्वारा जो कमेटी बनाई थी, उसकी रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट डीसी जालंधर के पास भेज दिया गया है।