बरेली में भाजपा प्रत्याशी ने सपा सदस्य के खिलाफ दायर की चुनावी याचिका, नोटिस जारी कर कोर्ट बोली- 26 जुलाई को होगी सुनवाई

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में भाजपा प्रत्याशी सपा सदस्य के खिलाफ दायर की चुनावी याचिका

जिला पंचायत वार्ड 43 की भाजपा समर्थित उम्मीदवार कमलेश कुमारी ने निर्वाचित सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रियंका यादव के खिलाफ चुनाव याचिका दाखिल की है। चाड़पुर कैमुआ निवासी कमलेश ने जिला जज की अदालत में याचिका दाखिल करके प्रियंका यादव की सदस्यता को समाप्त करने की मांग की है।

बरेली, जिला पंचायत वार्ड 43 की भाजपा समर्थित उम्मीदवार कमलेश कुमारी ने निर्वाचित सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रियंका यादव के खिलाफ चुनाव याचिका दाखिल की है। चाड़पुर कैमुआ निवासी कमलेश ने जिला जज की अदालत में याचिका दाखिल करके प्रियंका यादव की सदस्यता को समाप्त करने की मांग की है।

सपा समर्थित प्रियंका यादव वार्ड 43 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित हुई थीं। कमलेश कुमारी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना में गड़बड़ी करके प्रियंका को विजयी घोषित कर दिया। उनकी दोबारा मतगणना की अर्जी लेने से भी इन्कार कर दिया। निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के दौरान बैलेट पेपर गायब कर दिए। सपा प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की खुलकर अवहेलना की। प्रियंका यादव ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के तिरकुनिया निवासी भुवनेश की पत्नी हैं।

याची ने कोर्ट से मांग की कि सपा सदस्य के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाई जाए। जिला जज रेणु अग्रवाल ने एकपक्षीय रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रियंका यादव के विजयी होने की घोषणा पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। अदालत ने कहा कि विपक्षी को सुने बिना एकपक्षीय आदेश किया जाना न्यायोचित नहीं है। याची कमलेश ने चुनाव याचना में डीडीओ व सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग को भी पक्षकार बनाया है। कोर्ट ने विपक्षीगण को नोटिस जारी करके मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को नियत कर दी है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.