बरेली में लाॅॅटरी से मालामाल हाेगा बीडीए, बेचेगा 140 करोड़ के प्लाट

harshita's picture

RGA न्यूज़

 बरेली में लाॅॅटरी से मालामाल हाेगा बीडीए, बेचेगा 140 करोड़ के प्लाट 

रामगंगा नगर आवासीय योजना में बसाई जा रही गंगा और नर्मदा गेटबंद कालोनियों के प्लाटों का आवंटन बुधवार को बीडीए सभागार में लाटरी के माध्यम से किया गया। जिस प्लाट के लिए एक से अधिक आवेदन आए लाटरी निकालकर पात्र का चयन किया गया।

बरेली, रामगंगा नगर आवासीय योजना में बसाई जा रही गंगा और नर्मदा गेटबंद कालोनियों के प्लाटों का आवंटन बुधवार को बीडीए सभागार में लाटरी के माध्यम से किया गया। जिस प्लाट के लिए एक से अधिक आवेदन आए, लाटरी निकालकर पात्र का चयन किया गया। पांच सौ प्लाटों की बिक्री से बीडीए को 140 करोड़ रुपये की आय होगी।

बरेली विकास प्राधिकरण ने रामगंगा नगर आवासीय योजना में दो गेटबंद कालोनी में प्लाटों की बिक्री के लिए बीते दिनों आवेदन निकाले थे। करीब पांच सौ प्लाटों के लिए एक हजार से अधिक आवेदन आए। बुधवार को बीडीए सभागार में लाटरी सिस्टम किया गया। सभी आवेदनकर्ता उसमें पहुंचे थे। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्लाट की कीमत 23 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई थी। सभी प्लाटों की बिक्री से बीडीए को 140 करोड़ रुपये से अधिक की आय होगी। इस योजना के बाद जुलाई में रामगंगा नगर आवासीय योजना में ही ही कावेरी, सरस्वती और साबरमती गेटबंद कालोनियां विकसित की जाएंगी। उनके आवेदन खोले जाएंगे। बीडीए की इन कालोनियों में लोगों ने रुचि दिखाई है। योजना के तहत तेजी से विकास कार्य चल रहा है।

डूडा ने भी गरीबों को बांटे आवास

जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) से आसरा योजना के तहत गरीबों के लिए फरीदपुर नगर पालिका में बनवाए गए सस्ते आवासों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया गया। संजय कम्युनिटी हाल में हुए कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन वीके सिंह ने 60 लाभार्थियों को आवासों का आवंटन लॉटरी निकाल कर किया। डूडा के पीओ शैलेंद्र कुलभूषण ने बताया कि फरीदपुर नगर परिषद में आसरा योजना के तहत गरीबों के लिए 336 आवासों के निर्माण कराए गए हैं। इसमें पूर्व में 30 आवासों का आवंटन पहले ही हो चुका है। बुधवार को 60 और लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी गई है। बाकी आवासों के आवंटन भी शीघ्र होंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.