

RGAन्यूज़
शहर में चौथे दौर का सीरो सर्वे करने पहुंची इंडियन मेडिकल काउंसिल फार रिसर्च की टीम। (सांकेतिक तस्वीर)
Corona New Delta Plus Variant शहर में चौथे दौर का सीरो सर्वे करने पहुंची इंडियन मेडिकल काउंसिल फार रिसर्च (आइसीएमआर) की टीम ने बुधवार को पांच गांवों इसापुर झमट डेहलो भैणी रोड़ा और रसुलपुर मल्ला में 100 लोगों के सैंपल लिए
लुधियाना। : शहर में चौथे दौर का सीरो सर्वे करने पहुंची इंडियन मेडिकल काउंसिल फार रिसर्च (आइसीएमआर) की टीम ने बुधवार को पांच गांवों इसापुर, झमट, डेहलो, भैणी रोड़ा और रसुलपुर मल्ला में 100 लोगों के सैंपल लिए। इसके बाद सिविल अस्पताल में भी 100 हेल्थ केयर वर्करों के सैंपल लिए गए। टीम ने दो दिन में 500 सैंपल ले लिए हैं। वीरवार को टीम सिविल अस्पताल से रवाना हो जाएगी।
टीम का अगला पड़ाव होगा कुरुक्षेत्र
टीम का अगला पड़ाव हरियाणा का कुरुक्षेत्र होगा। जिला ऐपिडेमोलाजिस्ट डा. रमेश कुमार का कहना है कि जिले के दस कलस्टरों में सर्वे हुआ है। इससे पता चलेगा कि दूसरी लहर मे कोरोना किन एरिया और किस वर्ग में अधिक फैला था। गाैरतलब है कि शहर में डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक केस सामने आने के बाद सेहत विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
शुक्रवार को 60 हजार डोज पहुंचने की उम्मीद
जिले में 27 से 30 जून तक वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिली है। शुक्रवार को 60 हजार डोज पहुंचने की उम्मीद है। डीसी वरिंदर शर्मा ने बुधवार को फेसबुक लाइव में कहा कि शनिवार व रविवार को मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाने की योजना तैयार कर ली गई है। दो दिन में 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इन कैंपों में सामाजिक, धार्मिक और स्वयंसेवी संस्थाएं मदद करेंगी। इस दौरान इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को भी वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। ऐसे छात्रों को अपने दस्तावेज साथ लाने होंगे। डीसी ने साथ ही सचेत भी किया कि वायरस कहीं गया नहीं है। यहीं पर घूम रहा है। ऐसे में कोविड नियमों का पालन जरूर करें। बाजारों में भीड़ जुटाने से बचें।