

RGAन्यूज़
अब लोगों को पुलिस अफसर बनकर चूना लगा रहे हैं। थाना डिवीजन नंबर एक क्षेत्र में ज्वेलरी सप्लायर के कारिंदे को नौसरबाज ने पुलिस अफसर बन गहनों के दो डिब्बे गायब कर लिए।
लुधियाना। शहर में नौसरबाज अब लोगों को पुलिस अफसर बनकर चूना लगा रहे हैं। थाना डिवीजन नंबर एक क्षेत्र में ज्वेलरी सप्लायर के कारिंदे को नौसरबाज ने पुलिस अफसर बन गहनों के दो डिब्बे गायब कर लिए। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चंडीगढ़ के रहने वाले शिकायतकर्ता मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सराफा बाजार के अंबे डायमंड्स की दुकान पर ज्वेलरी सप्लाई करने के लिए चंडीगढ़ से आया था
नगर निगम की पार्किंग के पास एक व्यक्ति ने उन्हें कहा कि उसे साहब बुला रहे हैं। वह उसके साथ आगे बढ़ा तो थोड़ी दूरी पर जाकर उसके तीन अन्य साथी खड़े थे। उन्होंने खुद को पुलिस अफसर बताकर उसके बैग की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसके बाद जब वह अंबे डायमंड्स की दुकान पर पहुंचा तो देखा कि बैग में रखे दस में से दो पार्सल गायब हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पता चला कि नौसरबाज गहनों दो पार्सल गायब कर गए हैं
खुद को एएसआइ बता एटीएम के बाहर युवक को दिया झांसा
थाना दरेसी में भी एक मामला सामने आया है जिसमें नौसरबाज ने खुद को एएसआइ बताकर एटीएम से पैसे निकलवा रहे युवक को निशाना बनाया। तेजधार हथियार के बल पर उससे एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, नकदी छीन लिए और फरार हो गया। इसके बाद उसके खाते से एटीएम कार्ड के जरिये 49,962 रुपये भी निकलवा लिए। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है
राहों रोड के गांव जगीरपुर के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को बस्ती जोधेवाल चौक स्थित एटीएम से चाचा के खाते से पैसे निकलवा कर निकला। एटीएम के बाहर पहले से खड़े व्यक्ति ने खुद को एएसआइ बताकर उससे एटीएम छीना और अपनी बाइक पर बिठा लिया। वह उसे अपने साथ थाना सलेम टाबरी के सामने गली में ले गया। वहां उसने उसके गले पर तेजधार हथियार रख दिया और मोबाइल फोन, 20 हजार रुपये और अन्य एटीएम कार्ड छीन लिया।