![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-11_04_2021-crime1_21548891_21748239_5.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में चलती बाइक पर अपहरणकर्ताओं से भिड़ी सात साल की बच्ची
बरेली के फरीदपुर में सात साल की बच्ची को बुधवार सरेआम बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने अगवा करने की कोशिश की ।बाइक सवार दो युवक उसे जबरन बाइक पर बिठाकर नेशनल हाईवे की ओर भागे।बच्ची खुद का बचाने के लिए चलती बाइक में अपहरणकर्ताओं से भिड़ गई।
बरेली, बरेली के फरीदपुर में सात साल की बच्ची को बुधवार सरेआम बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने अगवा करने की कोशिश की ।बाइक सवार दो युवक उसे जबरन बाइक पर बिठाकर नेशनल हाईवे की ओर भागे।बच्ची खुद का बचाने के लिए चलती बाइक में अपहरणकर्ताओं से भिड़ गई। जिसके चलते बच्ची ने जहां एक अपहरणकर्ता के हाथ में दांत काट कर खुद को बचा लिया। वहीं बाइक सवार उसे छोड़कर भाग गए। हालांकि देर रात तक इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस काे नहीं हो सकी।
फरीदपुर में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची माता पिता की मौत के बाद से अपनी बुआ के यहां रहती है।बुआ ही उसका पालन पोषण कर रही है। बुधवार को रात्रि करीब नौ बजे बुआ के साेयाबीन की बरी मंगाने पर वह दुकान जाने के लिए घर से निकली।जैसे ही वह रास्ते मेें पहुंची तो बाइक सवार दो युवकों ने उसे बहाने से अपने पास बुलाया। इसके बाद उसका मुंह दबाकर उसे जबरन बाइक पर बिठाकर नेशनल हाईवे की ओर भागे। रास्ते में बच्ची बदमाशों से बचने के लिए चीखी। जिस पर बाइक पर पीछ बैठे युवक ने हाथ से उसका मुंह दबा दिया। यह देख बच्ची ने उसके हाथ में दांत से काट लिया।चलती बाइक में युवकों से बचने के लिए बच्ची युवक से भिड़ गई।
जब तक बाइक सवार दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के गांव जेड तक पहुंच गए ।इधरी अपहरणकर्ता से खुद को बचाने के प्रयास में भिड़ी बच्ची के हाथपाई करने पर बाइक सवार बदमाशों का संतुलन बिगड़ गया।जिसके चलते बदमाश बाइक सहित गिर गए। जिसके बाद बच्ची ने चीखना शुरु कर दिया। यह देख राहगीरों की भीड़ बाइक सवार बदमाशों की ओर दौड़ी। राहगीरों को अपनी ओर आता देख बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गए। जेड गांव के लोगों ने उसे घर तक पहुंचाया।
हैवान थे दोनों आरोपित
बच्ची की बुआ की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं है, ऐसे में अपहरण करने की वजह फिरौती नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि दोनों आरोपितों ने बदनीयती के चलते बच्ची को अगवा करने का प्रयास किया। हाईवे किनारे किसी सुनसान स्थान पर उसे ले जाना चाहते थे, मगर बच्ची ने हिम्मत दिखाई। मौके पर मौजूद लोगों ने भी यही आशंका जताई कि दोनों आरोपित हैवान थे। बच्ची को गलत नीयत से अगवा करने की कोशिश कर रहे थे । आरोपित किसी भी तरह की वारदात को अंजाम दे सकते थे। पुलिस को घटना का पता नहीं जेड गांव से लेकर भूरे खां की गौटिया तक इस मामले की चर्चा होने लगी। सहमी बच्ची ने पूरा घटनाक्रम बयां किया। इसके बावजूद पुलिस को घटना के बारे में कुछ नहीं पता चला।
पीडि़त पक्ष ने थाने में सूचना नहीं की थी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर भेजी गई। बच्ची के बयान दर्ज किए गए हैं। -सुरेंद्र सिंह पचौरी, थाना प्रभारी